सोनार दुर्ग के आस.पास भी कराया गया सौंदर्यीकरण
जीएसटी काउंसिल की बैठक की तैयारियों के अंतर्गत करीब एक पखवाड़े से
जैसलमेर का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रमुख मार्गों को रोशनी से सजाया गया है। वहीं ऐतिहासिक सोनार दुर्ग के आसपास भी सौंदर्यीकरण कराया गया है।
यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के इन 6 संभाग में 26-27 दिसम्बर को होगी बारिश जैसलमेर के विख्यात लोक कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
इस दौरान मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। जिसमें जैसलमेर के विख्यात लोक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। इनमें वे मशहूर लोक कलाकार शामिल होंगे। जिन्होंने दुनिया में मरु लोकसंगीत की मिठास बिखेरी है।
परोसे जाएंगे मिलेट्स के व्यंजन
जानकारी के अनुसार जीएसटी काउंसिल बैठक और प्री बजट मीटिंग में शामिल होने वाले मेहमानों को नाश्ते और भोजन में मिलेट्स यानी मोटे अनाज के व्यंजनों की प्रमुखता दी जाएगी।
मिलेट्स में बाजरा व रागी का भरपूर इस्तेमाल होगा। बाजरे की मिठाइयां भी परोसी जाएंगी।