कलक्टर दो स्थानीय अवकाश घोषित कर सकेंगे राजकीय कार्यालयों के लिए लागू होने वाले सार्वजनिक और एेच्छिक अवकाश संबंधी आदेश विभाग के शासन सचिव भवानीसिंह देथा की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए। आदेश के तहत प्रत्येक जिले में कलक्टर दो स्थानीय अवकाश घोषित कर सकेंगे। वहीं प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्र के कलक्टर एक अतिरिक्त अवकाश घोषित कर सकेंगे।
इन त्योहारों पर शनि-रवि ( government holidays ) गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 30 अगस्त को मोहर्रम, 25 अक्टूबर को दशहरा और 15 नवम्बर को गोवद्र्धन पूजा के दिन रविवार रहेगा। वहीं परशुराम जयंती 25 अप्रेल, ईदुलजुहा एक अगस्त, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 17 अक्टूबर नवरात्र स्थापना, दुर्गाष्टमी 24 अक्टूबर व दीपावली 14 नवम्बर को शनिवार रहेगा।
एेच्छिक अवकाश में इस दिन शनि-रवि एक फरवरी देवनारायण जयंती, आठ फरवरी स्वामी रामचरण जयंती, 11 अप्रेल ज्योतिबा फुले जयंती, गणेश चतुर्थी 22 अगस्त और महानवमी 24 अक्टूबर को शनिवार रहेगा। वहीं गुरु रविदास जयंती 9 फरवरी, गाडगे महाराज जयंती 23 फरवरी, सेन जयंती 19 अपे्रल, गुरुपूर्णिमा 5 जुलाई, विश्व आदिवासी दिवस नौ अगस्त व संवत्सरी 23 अगस्त को रविवार रहेगा।