उन्होंने इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर बोलते हुए कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा क्यों गले में जीवित सांप को डालकर घूमना चाहते हैं, भाजपा में आपस में जूते बज रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि, ‘किरोड़ीलाल मीणा कहते हैं कि मुख्यमंत्री जी मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लो, आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि सरकार का ही एक आदमी उनसे छुटकारा चाहता है, उसे नेतृत्व में विश्वास नहीं है।’
यह भी पढ़ें
राजस्थान में हो सकता है ‘चिपको आंदोलन’! शाहाबाद के जंगल से 1 लाख पेड़ काटने का क्यों हो रहा विरोध? जानें
तबादलों पर फिर कसा तंज
राजस्थान में IAS-IPS के तबादलों पर तंज कसते हुए डोटासरा ने कहा कि वर्तमान में कई अधिकारी ऐसे हैं, जिनका पांच ट्रांसफर लिस्ट में नाम आया। तीन लिस्ट में नाम आने वाले अधिकारियों की तो गिनती भी नहीं है। कौन आईएएस कहां लग रहा है, पता नहीं। अतिरिक्त चार्ज पर अधिकारी काम कर रहे हैं। बीजेपी वाले बताते नहीं हैं, लेकिन हमें पता है। जब मुख्य पोस्ट के लिए आरपीएस की लिस्ट आती है, तब इन्हें कहना पड़ता है कि कांग्रेस के समय जो अधिकारी लगाए गए, उनसे बेहतर अधिकारी नहीं हैं। बता दें कुछ दिन पहले डोटासरा ने एक ट्विट करके इस मुद्दे को उठाया था। यह भी पढ़ें