पूर्ववर्ती सरकार ने 2019-2020 के बजट में प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी महिला शक्ति निधि की घोषणा की थी। सरकार ने शिक्षा सेतु योजना को भी कालीबाई भील महिला संबल योजना में मर्ज कर दिया है। भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार के समय शुरू की गई इन योजनाओं के नाम बदले हैं।
दो योजनाओं को मर्ज कर एक किया
पहलेः इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना और इंदिरा महिला शक्त्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना अबः मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना पहले: इंदिरा महिला शक्ति सम्मान एवं प्रोत्साहन योजना और इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र अबः पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना
तीन योजनाओं को मर्ज कर एक किया
पहलेः इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना, इंदिरा महिला शक्त्ति जागरूकता शिक्षा कार्यक्रम और इंदिरा महिला एवं बाल विकास शोध संस्थान योजना अबः कालीबाई भील महिला संबल योजना
यह भी पढ़ें