जयपुर

Rajasthan: छात्राओं को इस बार ‘केसरिया साइकिल’ देगी सरकार, शिक्षामंत्री ने रंग बदलने की बताई ये बड़ी वजह?

Rajasthan: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली करीब आठ लाख छात्राओं को अब केसरिया रंग की साइकिल निशुल्क दी जाएगी।

जयपुरSep 04, 2024 / 10:57 am

Lokendra Sainger

Rajasthan: शिक्षा विभाग की ओर से छात्राओं को दी जाने वाली साइकिल का रंग बदलने जा रहा है। भाजपा सरकार एक बार फिर छात्राओं को केसरिया रंग की साइकिल देगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि साइकिल का रंग बदलने का कोई खास उद्देश्य नहीं है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से पहले जब राजस्थान में भाजपा की सरकार थी। तब भी साइकिल का रंग केसरिया ही था। कांग्रेस ने इसे बदल काला कर दिया था। इसलिए फिर से इसका रंग केसरिया किया जा रहा है।
दरअसल, राजस्थान में कक्षा 8वीं पास कर चुकी छात्राओं को 9वीं में प्रवेश लेने पर सरकार की ओर से नि:शुल्क साइकिल दी जाती है। राजस्थान में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2009 में नि:शुल्क साइकिल योजना की शुरुआत हुई थी। वर्तमान में प्रदेश में 9वीं की छात्राओं की संख्या 7 लाख 96 हजार 788 है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: ‘RPSC का पुनर्गठन किया जाए’ पायलट ने आयोग को लेकर उठाए सवाल, बेनीवाल भी बोले

केसरिया रंग शौर्य और वीरता की पहचान- दिलवार

शिक्षा मंत्री ने कहा कि केसरिया रंग शौर्य और वीरता की पहचान है। जब हमारा देश आजाद हुआ, तब देशभक्त यही रंग पहनकर क्रांति करते थे। सूर्य भगवान पूरे विश्व को प्रकाश देते हैं। उनका उदय होता है, तब यही रंग होता है। इसी सोच के साथ हमने साइकिल के रंग केसरिया करने का फैसला किया है। इसके टेंडर जारी हो गए हैं। बता दें कि साइकिल का रंग बदलने से सरकार पर करीब 15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।
यह भी पढ़ें

Jaipur Crime News : विधायक की कार 24 घंटे में बरामद, लेकिन उसी इलाके के पीड़ितों की सुनने वाला कोई नहीं

2011 में हुई थी इस योजना की शुरूआत

आपको बता दें कि राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्रों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए साल 2011 में छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित करने की योजना शुरू की गई थी, लेकिन सरकार बदलने के साथ इस साइकिल का रंग भी बदलता रहा है। हालांकि, आखरी बार नवंबर 2021 में निशुल्क साइकिल वितरित की गई थी।
यह भी पढ़ें

Jaipur News: राजधानी जयपुर में अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई, अगले 3 दिन में यहां चलेगा बुलडोजर!

8 लाख छात्राओं को ये साइकिल वितरित होगी

इसलिए इस बार प्रदेश में करीब 8 लाख छात्राओं को ये साइकिल वितरित होनी है। साइकिलों का कलर बदलने की वजह से प्रति साइकिल 76 कीमत में इजाफा हुआ है, जो साइकिल पहले 3857 रुपये की खरीदी गई थी। उसके लिए अब राज्य सरकार को 3933 रुपये कीमत अदा करनी होगी।
यह भी पढ़ें

Heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया सिस्टम कराएगा भारी बारिश, अभी-अभी IMD का डबल अलर्ट जारी

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: छात्राओं को इस बार ‘केसरिया साइकिल’ देगी सरकार, शिक्षामंत्री ने रंग बदलने की बताई ये बड़ी वजह?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.