राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 15 अगस्त तक eKYC अनिवार्य
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राजस्थान के चयनित सभी लाभार्थियों को 15 अगस्त 2024 तक ई-केवाईसी करवाना आवश्यक है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट एवं भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में यह केवाईसी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी उचित मूल्य की दुकान पर व्यक्तिशः जाकर ई-KYC करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जाएगा। यह भी पढ़ें – Rajasthan News : शादीशुदा महिलाओं के लिए अच्छी खबर, खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ने का मिल रहा एक मौका तीज पर जयपुर शहर में रहेगा आधे दिन का अवकाश
जयपुर शहर में 7 अगस्त को तीज मेले का आयोजना होगा। इस अवसर पर राज्य सरकार ने आधे दिन का अवकाश घोषित किया है। 7 अगस्त को तीज के त्योहार के दिन जयपुर स्थित राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों,शिक्षण संस्थानों में आधे दिन का अवकाश रहेगा।