एजुकेशन प्री-समिट में बुधवार को प्री-समिट में 28 हजार करोड़ के 507 एमओयू किए गए हैं, जो शिक्षा, तकनीकी उच्च शिक्षा, कौशल विकास व खेल में विकास की नई राह खोलेंगे। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स को अब फ्री यूनिफॉर्म के साथ ही स्वेटर और जूते भी मिलेंगे। इसके अलावा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सोलर सिस्टम की स्थापना, आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लासरूम, फर्नीचर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में डाइनिंग हॉल तैयार किया जाएगा। साथ ही लड़कियों के लिए सैनिक एकेडमी की भी स्थापना होगी।
निवेशकों को कहेंगे भामाशाह
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के तहत दुनियाभर से लोग राजस्थान में निवेश करने आ रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर निवेश हुआ है। जिसे आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में निवेश करने वाले सभी निवेशक भामाशाह के तौर पर पहचाने जाएंगे। हालांकि उच्च शिक्षा में काफी ऐसे निवेशक भी हैं, जो कॉलेज खोल वहां से आमदनी हासिल करेंगे। ऐसे में स्कूल शिक्षा में निवेश करने वाले निवेशकों को ही भामाशाह कहा जाएगा। यह भी पढ़ें