विद्यार्थी सम्मेलन का नाम बदल कर सखा सम्मेलन रखा
शिविरा पचांग में इस बार सखा सम्मेलन मनाने की तैयारी की गई है। पांच साल के शिक्षा सत्र में स्कूलों में पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन एवं संभावित दानदाता सम्मेलन आयोजित करते रहे हैं। इनमें पूर्व विद्यार्थियों को बुलाकर स्कूल की उपलब्धियों से परिचय कराते थे। वहीं उन दानदाताओं एवं भामाशाहों को भी सम्मानित करते थे, जिन्होंने स्कूल के विकास में सहयोग किया। अब जारी शिविरा पंचांग में पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन को हटाकर सखा सम्मेलन नाम दिया है। जिस तरह मेडिकल कॉलेजों में हर साल 25 दिसंबर को बैच मीट मनाया जाता है। उसी तर्ज पर सखा सम्मेलन होगा। यह भी पढ़ें – अब राजस्थान के स्कूलों में नहीं मनेगी इंदिरा गांधी की जयंती, जानें क्या है माजरा