खाटू नरेश के भक्तों को गहलोत सरकार का तोहफा, दर्शन का करने तक सफर हुआ आसान
यूडीएच सलाहकार जीएस संधु की अध्यक्षता में गठित कमेटी में इस संबंध में सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है और जल्द ही आदेश जारी होंगे। खास यह है कि अभी तक पट्टा जारी करने की समय सीमा निर्धारित नहीं होने से लोगों को चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। सरकार का अभियान में 10 लाख पट्टे जारी करने का टारगेट है। अभी तक 7.26 लाख से अधिक पट्टे जारी किए गए हैं।
सीएम गहलोत के सरकार रिपीट के दावे को ‘निपटाने’ में जुटी BJP, बना लिया है Master plan
राज्य में कई निकाय फिसड्डी साबित हुए हैं। अब ऐसे निकायों की कमान बेस्ट परफॉर्मर अधिकारियों को दी जाएगी। इनमें ऐसे अधिकारी होंगे, जो प्रकरणों के निस्तारण के लिहाज से बेस्ट परफॉर्मर हैं।
विधानसभा चुनावों की रणभेदी में भाजपा का यह अंतिम ‘खेल’ बनेगा ताबूत की आखिरी कील…
यह भी फैसले
-31 दिसम्बर, 2021 से पहले कृषि भूमि पर बसी ऐसी कॉलोनिया, जिनमें 10 प्रतिशत निर्माण हो चुका है, उनमें स्वप्रेरणा से सर्वे किया जाएगा। सर्वे करवाकर कॉलोनीवार पट्टे जारी करने के लिए शिविर लगेंगे।
-जिन कॉलोनियों में 60 प्रतिशत से अधिक भूखंडों पर निर्माण किया जा चुका है, वहां बीस फीट चौड़ी सड़क रखते हुए सर्वे प्लान से पट्टे जारी किए जा सकेंगे।
-कॉलोनियों के नियमन के लिए स्वप्रेरणा से सर्वे करने के बाद 90 ए की कार्यवाही होगी।
-स्टीयरिंग कमेटी में निर्णय, जारी होंगे आदेश