जयपुर

राजस्थान सरकार ने कोरोनो को लेकर लिया बड़ा फैसला

चीन वाले कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 के भारत में प्रवेश के साथ ही नया खतरा पैदा हो गया है। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 10 नए मरीज पाए गए। ये सभी मामले जयपुर जिले के हैं।

जयपुरDec 23, 2022 / 10:43 am

Santosh Trivedi

corona virus: BA.5 से सावधान, मौत की आशंका 14 से 15 गुना

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर. चीन वाले कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 के भारत में प्रवेश के साथ ही नया खतरा पैदा हो गया है। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 10 नए मरीज पाए गए। ये सभी मामले जयपुर जिले के हैं। 24 घंटे के दौरान 4947 नई जांचों पर संक्रमण दर 0.20 रही और 4 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 99.26% है। कुल संक्रमित 13,15,390, कुल मृतक 9,653, एक्टिव केस 58 है।

यह भी पढ़ें

Corona को लेकर अलर्ट मोड़ पर राजस्थान, चिकित्सा विभाग हुआ सर्तक

सभी नए केस में होगी वैरिएंट जांच
चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार को सुबह 11 बजे स्वास्थ्य भवन में कोविड प्रबंधन व तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। विभाग ने राज्य के सभी पॉजिटिव नए मामलों में वैरिएंट की जांच के भी निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें

दिन में तापमान बढ़ने का असर: जौ-गेहूं की फसल में 1.5 फीट पर ही आई बालियां, सरसों में फलियां

कोरोना की रोकथाम के लिए निर्देश जारी
वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए निर्देश जारी किए गए। इसमें सरकार का जोर स्क्रीनिंग, जीनोम सिक्वेंसिंग, रैंडम सैंपलिंग, अति जोखिम समूह की पहचान व आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता पर है। इसके तहत अब घर-घर सर्वे कर आईएलआई मरीजों की पहचान की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान सरकार ने कोरोनो को लेकर लिया बड़ा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.