Corona को लेकर अलर्ट मोड़ पर राजस्थान, चिकित्सा विभाग हुआ सर्तक
सभी नए केस में होगी वैरिएंट जांच
चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार को सुबह 11 बजे स्वास्थ्य भवन में कोविड प्रबंधन व तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। विभाग ने राज्य के सभी पॉजिटिव नए मामलों में वैरिएंट की जांच के भी निर्देश दिए हैं।
दिन में तापमान बढ़ने का असर: जौ-गेहूं की फसल में 1.5 फीट पर ही आई बालियां, सरसों में फलियां
कोरोना की रोकथाम के लिए निर्देश जारी
वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए निर्देश जारी किए गए। इसमें सरकार का जोर स्क्रीनिंग, जीनोम सिक्वेंसिंग, रैंडम सैंपलिंग, अति जोखिम समूह की पहचान व आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता पर है। इसके तहत अब घर-घर सर्वे कर आईएलआई मरीजों की पहचान की जाएगी।