फ्री यात्रा की यह सौगात राजस्थान की सीमा के भीतर ही मिलेगी। राजस्थान रोडवेज बसों के परिचालक इस दिन महिलाओं और लड़कियों को निशुल्क यात्रा का टिकट जारी करेंगे। जारी आदेश में यह भी बताया गया है कि इस दिन की यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि फ्री यात्रा की यह सौगात एसी, वोल्वों और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों में नहीं मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। भाई-बहनों के अटूट प्यार, स्नेह और बंधन के त्योहार रक्षाबंधन का भाई बहनों को बड़े ही बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, बदले में भाई बहनों को गिफ्ट देते हैं। साथ ही उनकी रक्षा की कसम खाते हैं। रक्षाबंधन के दिन बड़ी संख्या में महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए यात्रा करती हैं।