15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sudan crisis: सूडान में फंसे राजस्थानियों का वापस लाने के लिए एक्शन मोड में आई राजस्थान सरकार

Sudan crisis: सूडान में जारी संकट को देखते हुए आवासीय आयुक्त कार्यालय और राजस्थान फाउंडेशन को वहां फंसे 40 लोगों को सुरक्षित निकालने की जिम्मेदारी सौंपी हैं।  

2 min read
Google source verification
Sudan crisis: सूडान में फंसे राजस्थानियों का वापस लाने के लिए एक्शन मोड में आई राजस्थान सरकार

Sudan crisis: सूडान में फंसे राजस्थानियों का वापस लाने के लिए एक्शन मोड में आई राजस्थान सरकार

Sudan crisis: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूडान में चल रहे संघर्ष को देखते हुए वहां फंसे प्रवासी राजस्थानियों को लेकर चिंता व्यक्त की है। सूडान में जारी संकट को देखते हुए आवासीय आयुक्त कार्यालय और राजस्थान फाउंडेशन को वहां फंसे 40 लोगों को सुरक्षित निकालने की जिम्मेदारी सौंपी हैं। इसके लिए सरकार व आवासीय आयुक्त ने किसी भी तरह की सहायता या सूचना के के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

विदेश मंत्रालय को दी गई सूची के अनुसार बताया जा है कि लगभग 40 राजस्थानी सूडान में फंसे हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से मुख्यमंत्री ने सूडान की स्थिति का संज्ञान लेते हुए आवासीय आयुक्त कार्यालय एवं राजस्थान फाउंडेशन को राजस्थानियों को सुरक्षित लाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इस पर मुख्‍य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक बुलाकर इस मामले में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि उन्होने सूडान में फंसे राजस्थानियों के मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए वापस अपने देश में सुरक्षित लाने को कहा गया है। सरकार द्वारा उनकी सूची सभी जिलों से प्राप्त करने की भी कोशिश की जा रही है। ताकि विदेश मंत्रालय से समन्वय स्थापित कर फंसे हुए अन्य राजस्थानियों को शीघ्र वापस लाने हेतु हर संभव प्रयास किये जा सके।
इस बारे में विदेश मंत्रालय द्वारा बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में राजस्थान के आवासीय आयुक्त एवं उप आवासीय ने भाग लिया। बैठक में शामिल राजस्थान के आवासीय आयुक्त ने राजस्थान फाउंडेशन के माध्यम से प्राप्त 40 फंसे हुए राजस्थानियों की सूची अधिकारियों को उपलब्ध करायी। इसके ल‍िए हेल्पलाइन नम्बर +91 83060 09838, 0141-2229111, और 011-23070807 जारी क‍िए गए हैं। इसके साथ ही जिला कलक्टरों को भी इस संबंध में सूचित कर सूडान में फंसे हुए राजस्थानियों की जानकारी तथा उनके रिश्तेदारों के सम्पर्क सूत्र इत्यादि भी मंगवाये जा रहे है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग