जयपुर

लॉक डाउन के बीच राजस्थान में जनता पर बड़ी मार, देर रात पेट्रोल-डीजल पर 4 प्रतिशत वैट बढ़ाया

राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने शनिवार देर रात प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर वैट में चार-चार प्रतिशत की बढ़ोतरी ( Increases Vat On Petrol Diesel ) कर दी। सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार पेट्रोल पर वैट 30 से बढ़ा कर 34 प्रतिशत और डीजल पर 22 से बढ़ा कर 26 प्रतिशत कर दिया ( Vat On Petrol Diesel In Rajasthan ) गया है।

जयपुरMar 22, 2020 / 12:34 am

abdul bari

जयपुर।
राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने शनिवार देर रात प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर वैट में चार-चार प्रतिशत की बढ़ोतरी ( Increases Vat On Petrol Diesel ) कर दी। सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार पेट्रोल पर वैट 30 से बढ़ा कर 34 प्रतिशत और डीजल पर 22 से बढ़ा कर 26 प्रतिशत कर दिया ( Vat On Petrol Diesel In Rajasthan ) गया है।

हाल ही में केन्द्र सरकार ने भी एक्साइज ड्यूटी में की थी बढ़ोतरी
हाल ही केन्द्र सरकार ने भी पिछले सप्ताह ही पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में तीन रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। जानकारों के अनुसार अब राज्य की ओर से वैट दरों में बढ़ोतरी ( Petrol Diesel Price Hike In Rajasthan ) के चलते वाहन ईंधन के दामों में 2 से 2.5 रुपए प्रति लीटर क बढ़ोतरी और संभावित है। राजधानी में शनिवार को पेट्रोल की कीमतें 73.35 रुपए और डीजल की 67.13 रुपए प्रति लीटर रहीं।
लॉक डाउन के बीच जनता पर पड़ी मार

इससे पहले शनिवार रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन के निर्देश दिए हैं। इस लॉक डाउन के तहत आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्ति समस्त राजकीय एवं निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, फैक्ट्रियां एवं सार्वजनिक परिवहन आदि बंद रहेंगे। उन्होंने कहा है कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लोगों का घरों में रहना बेहद जरूरी है। इस फैसले के बाद लॉक डाउन के बीच जनता पर बड़ी मार पड़ गई है।
यह खबरें भी पढ़ें…

भीलवाड़ा से दौसा आए थे 88 कैदी, आठ कैदियों को कोरोना संदिग्ध माना


निजी अस्पतालों के लिए जारी हुई एडवाइजरी, कोरोना संक्रमित हो चुके मरीजों का इलाज होगा फ्री

Coronavirus : भीलवाड़ा ने बढ़ाई चिंता तो बांसवाड़ा से आई राहत देने वाली खबर

Hindi News / Jaipur / लॉक डाउन के बीच राजस्थान में जनता पर बड़ी मार, देर रात पेट्रोल-डीजल पर 4 प्रतिशत वैट बढ़ाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.