scriptराजस्थान में RGHS को लेकर सामने आई बड़ी खबर, कर्मचारियों व पेंशनर्स को लग रहा झटका, जानिए कैसे | Rajasthan: Government employees and pensioners are not getting free medicine under RGHS | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में RGHS को लेकर सामने आई बड़ी खबर, कर्मचारियों व पेंशनर्स को लग रहा झटका, जानिए कैसे

Jaipur News: दवा विक्रेताओं से जवाब मिल रहा है कि राज्य सरकार से इस योजना के तहत पूरा भुगतान नहीं मिल रहा है।

जयपुरNov 08, 2024 / 08:33 am

Rakesh Mishra

RGHS
Rajasthan News: राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम (आरजीएचएस) में चयनित निजी दवा दुकानों पर सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दवा अनुपलब्ध बताकर वापस लौटाया जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में इस योजना से संबंद्ध अधिकांश मरीजों को पर्ची पर लिखी दवाइयों में से 50 से 90 प्रतिशत तक दवाइयां अनुपलब्ध बताकर नहीं दी जा रही।
पूछताछ करने पर दवा विक्रेताओं से जवाब मिल रहा है कि राज्य सरकार से इस योजना के तहत पूरा भुगतान नहीं मिल रहा है। हैरत की बात है कि यह जवाब तब सुनने को मिल रहा है जबकि यह योजना सरकार की ओर से नि:शुल्क नहीं होकर कैशलेस मेडि€लेम पॉलिसी की तरह वेतन में से प्रति माह कटौती कर संचालित की जा रही है। पत्रिका में गुरुवार के अंक में ‘कर्मचारियों व पेंशनर्स से हर माह वसूली, इलाज के नाम पर धोखा’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद सुबह से शाम तक मात्र 10 घंटे में ही करीब 500 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं।

इस दर्द पर आरजीएचएस की परियोजना अधिकारी शिप्रा विक्रम से सीधी बात…

Q- दवा विक्रेता दवाइयां नहीं दे रहे, उन्हें भुगतान नहीं मिल रहा?
A- अभी दिवाली वाले दिन 97 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
Q- अब कितना बकाया है?
A- भुगतान नियमित प्रक्रिया है। दिवाली के बाद ही भुगतान हुआ है।

A- फिर बकाया भुगतान की बात क्यों?
A- यह दवा विक्रेताओं का दबाव बनाने का तरीका है कि अधिक भुगतान मिलता रहे।
Q- कई को पुनर्भरण का पैसा नहीं मिल रहा?
A- पुनर्भरण के नियम हैं। जिसके कारण पैसा रोका होगा।

Q- पुनर्भरण का वादा मिला, फिर भी कई को पैसा नहीं मिला?
A- इन्हें हमारे पास भेजिए, इसका क्या कारण है दिखवा लेंगे।

पीडि़तों ने पत्रिका को बताया अपना दर्द

मेरे पिताजी और माताजी हॉर्ट के मरीज हैं। उनका कोटा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीन महीने से उन्हें आरजीएचएस में दवाई नहीं मिल रही। सरकार से पैसों का भुगतान नहीं मिलने की बात कहकर मना कर
दिया जाता है।
  • देवेन्द्र कुमार, कोटा
यह भी पढ़ें

Viral Wedding Card: देवउठनी से पहले राजस्थान में जमकर वायरल हो रहा शादी का ये अनोखा कार्ड, बना चर्चा का विषय

मेर पति देवीशरण गुप्ता सेल टैक्स विभाग से सेवानिवृत हुए। ए€सीडेंट होने पर उन्हें हिंडोन से जयपुर के एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां उन्हें भर्ती करके कहा गया कि पैसों का पुनर्भरण हो जाएगा। इलाज में 3 लाख खर्च हुआ। बिल पोर्टल पर अपलोड करने के बावजूद पैसा नहीं मिला।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में RGHS को लेकर सामने आई बड़ी खबर, कर्मचारियों व पेंशनर्स को लग रहा झटका, जानिए कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो