जयपुर और जोधपुर में होंगे चार-चार सदस्य
ट्रिब्यूनल में जयपुर और जोधपुर में चार-चार सदस्य होंगे। इनमें से दो-दो सदस्य न्यायिक क्षेत्र से होंगे, जबकि दो-दो तकनीकी सदस्य होंगे। इन तकनीकी सदस्यों में से एक-एक केन्द्रीय सेवा के और एक-एक ही राज्य सेवा के अनुभवी होंगे। राज्य सेवा वाले सदस्यों के नाम की सिफारिश हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी, जिसमें हाईकोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश, कार्मिक सचिव के के पाठक भी शामिल हैं। वित्त (राजस्व) सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर समिति के सदस्य सचिव हैं। यह भी पढ़ें