12 साल बाद हाईकोर्ट से मिली थी राहत
ऑस्ट्रेलिया की मेटल माइनिंग कंपनी ने बांसवाड़ा के जनपुरा-भूकिया में खोज कार्य के साथ ही यहां माइनिंग लेने को लेकर दावेदारी की थी। लेकिन राज्य सरकार की ओर से कंपनी को खान आवंटित नहीं करने पर मेटल माइनिंग वर्ष 2012 में हाईकोर्ट में चली गई थी। पिछले साल 2023 में हाईकोर्ट ने फैसला राज्य सरकार के पक्ष में दिया। इसके बाद राज्य सरकार ने खान की नीलामी कर दी। ऑनलाइन नीलामी में यह खान मध्य प्रदेश के रतलाम की ओवैस अली फर्म को आवंटित हुई है। भूकिया-जगपुरा क्षेत्र में ही गोल्ड खनन के दौरान 1.74 लाख टन से अधिक कॉपर, 9700 टन से अधिक निकल और 13500 टन से अधिक कोबाल्ट मिलने का आंकलन है।