Vande Bharat Express Train
रेलवे, राजस्थान को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने की तैयारी कर रहा है। राजस्थान में जयपुर से उदयपुर के बीच तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बस चलने वाली है। ट्रायल चल रहा हैं, इस बीच रेलवे के सूत्रों के अनुसार जयपुर से चंडीगढ़ के बीच एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने जा रही है। रेलवे राजस्थान की जनता को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देने जा रहा है। रेलवे की तरफ से नई वंदे भारत ट्रेन के लॉन्च की डेट या Fares का अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। पर चर्चा है कि इस चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बहुत जल्द शुरू किया जा सकता है। इस ट्रेन के चलने से तीन राज्यों की जनता को फायदा होगा। इसमें राजस्थान, हरियाणा और पंजाब राज्य शामिल हैं। चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब राज्यों की राजधानी है। उम्मीद की जा रही है कि विधानसभा चुनाव 2023 से पहले ही चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर देंगे।
ट्रेन का शेड्यूल और किराया शीघ्र होगा घोषितराजस्थान के पास अभी तक अजमेर-जयपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जोधपुर साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जयपुर उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हैं। जयपुर चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने की मांग काफी दिनों से उठ रही थी। सूत्र बताते हैं वंदे भारत की यह ट्रेन अब तक चलाई जा रही वंदे भारत ट्रेनों से कुछ अलग होगी। नई ट्रेन चलने से न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि कई आधुनिक सुविधा भी मिलेगी। संभावना है कि रेलवे बोर्ड जल्द ही इस ट्रेन का शेड्यूल और किराया घोषित होगा।
यह भी पढ़ें –
Good News : राजस्थान को मिला तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा, जानें किन शहरों के बीच दौड़ेगी