दरअसल, महिला कांस्टेबल सावित्री ने कई बार अपने दादा ससुर और ससुर की मृत्यु का प्रार्थना पत्र देते हुए छुट्टियां मनाई। लेकिन आखिरकार पुलिस लाइन आयुक्तालय को सख्ती दिखाते हुए स्पष्टीकरण पेश करने को लेकर आदेश जारी करना पड़ा। यह अजीबोगरीब आदेश लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें
राजेंद्र राठौड़ ने जम्मू कश्मीर के आतंकी हमले में मृतकों के परिजनों को लेकर CM भजनलाल के सामने रखी ये मांग
रिजर्व पुलिस लाईन, आयुक्तालय जयपुर ने पुलिस कांस्टेबल सावित्री से स्पष्टीकरण पेश करने के सम्बन्ध में आदेश जारी करते हुए लिखा कि ‘आप द्वारा दिनांक 29.05.2024 को ससुर के कीर्तन का प्रोग्राम होने के कारण आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। आप द्वारा पूर्व में जो आकस्मिक अवकाश लिए गये है उनमें दादा ससूर व ससूर की मृत्यु का कारण लिखा है।’ आगे लिखा कि ‘अवकाश में बार बार मृत्यु का कारण लिखा गया है। सही स्थिति स्पष्ट कर मृत्यु प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी संलग्न करें। अन्यथा आपके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को लिखा जायेगा।’