जयपुर

राजस्थान में मई में भी ठंड का एहसास, कई स्थानों पर हो रही बारिश

– शादियों में खलल डाल रही बारिश

जयपुरMay 02, 2023 / 02:46 pm

MOHIT SHARMA

आसमान में काले बादल छाए रहेंगे

जयपुर. राजस्थान में पिछले कई दिनों से मौसम बदला हुआ है। बीते कई दिनों से रुक-रुककर अलग-अलग जगह बारिश हो रही है। अप्रेल में जहा तेज गर्मी का असर शुरू होता है वहां इस बार कोई खास गर्मी नहीं पड़ी। पूरे अप्रेल में ५ दिन भी सूर्य के तेवर तीखे नहीं रहे। और अब मई के महीने में भी शुरू में ही बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया है। अप्रेल के दूसरे पखवाड़े से लेकर मई में अब तक तापमान 45 डिग्री के पार नहीं गया है।
वैशाख का महीना चल रहा है और 6 मई से जेष्ट का महीना भी शुरू हो जाएगा। जिस वैशाख और जेष्ठ के महीने को आग उगलने वाले महीने माना जाता है, उसमें लोगों को रात में रजाई का सहारा लेना पड़ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते ऐसा हुआ। इस बार तो ऐसा लग रहा है कि मौसम चक्र ही बदल गया हो। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बार-बार मौसम परिवर्तन हो रहा है। इससे ओले और बारिश की स्थिति बन रही है। इससे किसान परेशान हो रहे हैं। उनका कहना है कि खेतों में बारिश से फसल खराब हो रही है।
इस बदले मौसम के मिजाज कि सबसे बड़ी मार इन दिनों चल रहे सावों पर पड़ रही है। खुले में कि गई व्यवस्थाएं चौपट हो रही हैं। मेहमान और मेजबान दोनों की खुशी में यह बारिश खलल डाल रही है। सबसे बड़ा असर तो बाजार पर पड़ रहा है। इस बार बाजार में कूलर और ऐसी की खरीद भी ठंडी पड़ गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इस सप्ताह यह स्थिति अभी लगातार बनी रह सकती है। बदले मौसम के मिजाज को देखते हुए कहा जा सकता है कि एसी कूलर और पंखो के सीजन में लोगों को रजाई का सहारा लेना पड़ रहा है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में मई में भी ठंड का एहसास, कई स्थानों पर हो रही बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.