बारिश से पैदावार प्रभावित, आएगी तेजी
इस बार बारिश अच्छी होने से बाजरे की पैदावार प्रभावित हुई है। बाजरे की फसल खेतों में ही खराब हो रही है। वहीं सितंबर तक बाजार में आने वाली मक्का इस बार अभी तक नहीं आई है। ऐसे में इनके दामों में और तेजी आने की चर्चा है। यह भी पढ़ें – Rajasthan News : वर्ष 2005 के बाद पहली बार जयपुर के रामगढ़ बांध में आया इतना पानी, जानें भरेगा या नहीं
बाजरा – 19 से 20 रुपए – 28 से 29 रुपए।
मक्का – 19 से 20 रुपए – 30 रुपए।
ज्वार – 20 से 22 रुपए – 28 से 29 रुपए।
यूं आया उछाल
अनाज – दो साल पहले भाव – वर्तमान में (भाव प्रति किलो)बाजरा – 19 से 20 रुपए – 28 से 29 रुपए।
मक्का – 19 से 20 रुपए – 30 रुपए।
ज्वार – 20 से 22 रुपए – 28 से 29 रुपए।
इस कारण बढ़े भाव (व्यापारियों के अनुसार)
- दिनोंदिन मोटे अनाज की डिमांड बढ़ने से मक्का-बाजरा की खपत बढ़ी।
- हर साल बढ़ रहे समर्थन मूल्य ने भी बढ़ाए भाव।
- बाजरे की पैदावार इस बार 42 से 45 लाख टन होने की उम्मीद थी, लेकिन बारिश के चलते यह आंकलन घटकर 30 लाख टन ही रह गया है।
- मक्का की पैदावार इस बार देरी से होने से भावों में तेजी आई।
- ज्वार में भी मक्का व बाजरा के साथ तेजी आ जाती है।