एडीजी ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाकर चयन होने वाले मनीष कुमार मीणा, दिनेश कुमार मीणा व दीपक कुमार मीणा तीनों सगे भाई हैं। आरोपी महेश तीनों आरोपियों का ममेरा भाई है। गिरोह का सरगना मनीष है। मनीष ने साथी रोशनलाल के साथ मिलकर परिवार व रिश्तेदारों की जगह परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाकर चयन करवाया। एसओजी ने मनीष के खिलाफ 25 हजार व दिनेश के खिलाफ 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। अभी मामले में मनीष, दिनेश व सागर फरार हैं।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में 7 महीने बाद पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, बीजू जॉर्ज बने रहेंगे जयपुर कमिश्नर
इन परीक्षाओं में इनकी जगह बैठा डमी
-दीपक मीणा की जगह उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में रोशनलाल मीणा बैठा, जिसमें दीपक मीणा लिखित परीक्षा में पास हो गया। -दीपक मीणा के भाई मनीष मीणा की जगह लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में रोशनलाल बैठा, जिसमें मनीष मीणा का उप निरीक्षक में चयन हो गया। वर्ष 2020 से इंटेलिजेंस में उप निरीक्षक पद पर कार्यरत है और वर्तमान में फरार है। यह भी पढ़ें
हम मगरमच्छ की ओर बढ़ रहे… पेपर लीक पर सीएम भजनलाल का बड़ा बयान
-फरार चल रहे दिनेश कुमार मीणा की जगह व गिरफ्तार महेश कुमार मीणा की जगह लिपिक ग्रेड-सेकंड की लिखित परीक्षा में रोशनलाल बैठा था, जिसमें दोनों का चयन हो गया था। वर्तमान में दोनों वाणिज्यिक कर विभाग दौसा में नौकरी कर रहे हैं। -कंचनलाल मीणा व सागर मीणा की जगह पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा में रोशनलाल मीणा बैठा था, जिसमें दोनों का चयन हो गया था। वर्तमान में कंचनलाल अलवर व सागर अजमेर में कार्यरत है।
यह भी पढ़ें
नौकरशाही में आधी रात बड़ा फेरबदल, भजनलाल सरकार ने 22 IAS, 58 IPS बदले
यह भी पढ़ें