जयपुर

Rajasthan Employment News : सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे युवा, अब आई ये 5 बड़ी और काम की लेटेस्ट खबरें

Rajasthan Employment News Government Job 5 latest News and Update : सरकार नौकरी की बाट जोह रहे युवा, अब आई ये 5 बड़ी और काम की लेटेस्ट खबरें

जयपुरAug 03, 2023 / 01:35 pm

Nakul Devarshi

जयपुर।

 

काम की पहली खबर : संस्कृत विषय की विचारित अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कार्यक्रम जारी

प्रदेश में अध्यापक भर्ती की विषयवार परीक्षाओं के बाद अब राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इस कड़ी में संस्कृत शिक्षकों के साढ़े तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए 10 तारीख से काउंसलिंग शुरू की जा रही है।

 

 

जानकारी के अनुसार, राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के संस्कृत विषय की काउंसलिंग 10 से 23 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग कार्यक्रम तथा विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहीं प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 काउंसलिंग के लिए चयनित अभ्यार्थियों को एक और मौका दिया गया है।

 

 

संस्कृत शिक्षा आयोग सचिव ने बताया कि इस परीक्षा के उक्त विषय की विचारित सूची 27 जुलाई को जारी की गई थी। इस सूची में सम्मिलित नॉन टीएसपी के 3150 तथा टीएसपी के 566 अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्रों की जांच काउंसलिंग के माध्यम से निर्धारित कार्यक्रमानुसार की जाएगी। पात्रता जांच के बाद पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। काउंसलिंग कार्यक्रम, विस्तृत आवेदन पत्र के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश, काउंसलिंग पत्र व अन्य प्रपत्र आदि आयोग की वेबसाइट पर जारी किये जा रहे हैं। अभ्यर्थी काउंसलिंग दिनांक से 7 दिवस पूर्व आयोग वेबसाइट से इन्हें डाउनलोड कर सकता है।

 

 

अभ्यर्थियों को काउंसलिंग कार्यक्रमानुसार भरे हुए विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियों मय स्वप्रमाणित दस्तावेजों की एक प्रति व मूल दस्तावेजों के साथ रोल नंबर अनुसार निर्धारित दिनांक व समय पर व्यक्तिशः उपस्थित होना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा पृथक से कोई ऑफलाइन पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

 

—————————-

 

काम की दूसरी खबर : प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) काउंसलिंग

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के भूगोल एवं गृह विज्ञान विषय की काउंसलिंग के दौरान अनुपस्थित अथवा प्रोविजनल रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। आयोग सचिव ने बताया उक्त विषयों की पात्रता जांच उपरांत प्रदान किए गए 2 अवसरों में भी अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए 7 अगस्त को उपस्थित होने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। इन दोनो विषयों के प्रोविजनल रहे अभ्यर्थी भी वांछित दस्तावेज 5 दिवस में आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा।

 

——————————–

काम की तीसरी खबर : गणित विषय की विचारित सूची जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत ग्रुप-डी मे सम्मिलित विषय गणित की विचारित सूची जारी कर दी गई है। इसमें टीएसपी क्षेत्र के 15 तथा नॉन टीएसपी क्षेत्र के पदों के विरूद्ध 905 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच हेतु अस्थाई रूप से विचारित सूची में शामिल किया गया है। इस परीक्षा के तहत प्रथम प्रश्न-पत्र सामान्य ज्ञान की परीक्षा 29 जनवरी 2023 तथा गणित विषय की परीक्षा 26 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई थी।

 

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषय हेतु टीएसपी क्षेत्र के 244 तथा नॉन टीएसपी क्षेत्र के 1369 पद विज्ञापित किए गए थे। लिखित परीक्षा के परिणाम स्वरूप पदों की संख्या अनुसार अभ्यर्थी न्यूनतम उतीर्णांक प्राप्त नहीं कर पाए हैं। परीक्षा में सामान्य ज्ञान का प्रश्न-पत्र 200 अंको का तथा संबंधित विषय का प्रश्न-पत्र 300 अंकों का था। संबंधित सेवा नियमानुसार परीक्षा के प्रथम एवं द्वितीय प्रश्न-पत्र दोनों में न्यूनतम उतीर्णांक 40-40 प्रतिशत निर्धारित है। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांगजन को 5 प्रतिशत की छूट देय है। इसी प्रकार भूतपूर्व सैनिकों को नियमानुसार अधिकतम (5$5) प्रतिशत की छूट भी दी जाती है।

 

———————————–

 

काम की चौथी खबर : प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 काउंसलिंग

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के भूगोल एवं गृह विज्ञान विषय की काउंसलिंग के दौरान अनुपस्थित अथवा प्रोविजनल रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। आयोग सचिव ने बताया उक्त विषयों की पात्रता जांच उपरांत प्रदान किए गए 2 अवसरों में भी अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए 7 अगस्त 2023 को उपस्थित होने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। इन दोनो विषयों के प्रोविजनल रहे अभ्यर्थी भी वांछित दस्तावेज 5 दिवस में आवश्यक रूप से प्रस्तुत कर देवें।

 

प्रोविजनल व अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की सूचियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इनमें सम्मिलित अभ्यर्थियों को जरिए एसएमएस भी सूचित किया जा रहा है। इस संबंध में अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। निर्धारित तिथि को अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों तथा समयानुसार वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल प्रोविजनल अभ्यर्थियों को अग्रिम चयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी अभ्यर्थी स्वयं की होगी।

 

————————————–

काम की पांचवीं खबर : राजकीय विद्यालय क्रमोन्नत, 1170 नवीन पदों का सृजन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले के 90 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही, विद्यालयों के संचालन हेतु 1170 पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है। प्रस्ताव के अनुसार, क्रमोन्नत विद्यालयों के संचालन हेतु वरिष्ठ अध्यापक के 540, अध्यापक लेवल-1 एवं 2 के 180-180 पद, प्रधानाचार्य, कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारी के 90-90 पद शामिल हैं। नवीन पदों के सृजन से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे। साथ ही, कक्षा 5वीं के बाद भी विद्यार्थियों को घर के नजदीक ही आगे पढ़ने के अवसर मिलेंगे।

 

CM गहलोत की स्वीकृति से प्रदेश में उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सुविधाओं का विस्तार होगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023-24 के बजट में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने की घोषणा की गई थी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Employment News : सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे युवा, अब आई ये 5 बड़ी और काम की लेटेस्ट खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.