हर महीने की एक तारीख को कर्मचारियों के खाते में वेतन जमा हो जाता है, लेकिन इस बार अलग-अलग कारणों से सचिवालय सहित कई जगह अनेक कर्मचारियों के खाते में वेतन नहीं पहुंचा। मामला वित्त विभाग तक भी पहुंचा। सचिवालय के करीब 266 अधिकारियों व कर्मचारियों तथा गवर्नमेंट प्रेस के कई कर्मचारियों को बुधवार तक वेतन नहीं मिला।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि उन सहित गवर्नमेंट प्रेस के अनेक कर्मचारियों को बुधवार तक वेतन नहीं मिला। सूत्रों से जानकारी मिली है कि अलग-अलग कारणों से 200 से 250 कार्यालयों के वेतन के बिल समय पर जमा नहीं हुए, जिसके कारण वहां कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन खाते में जमा नहीं हो पाया। बुधवार को वेतन के बिल जमा होने पर वित्त विभाग ने करीब 200 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए। कर्मचारियों के वेतन आदि के लिए हर माह की तरह इस बार भी अब तक करीब सात हजार करोड़ राज्य सरकार ने जारी किए है।