कांग्रेस वॉर रूम 15, GRG में स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन गौरव गोगोई की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है। इस बैठक में प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और तीनों सहप्रभारी मौजूद हैं। वहीं चर्चा है कि सीएम अशोक गहलोत एक बार फिर सरदारपुरा से ही चुनाव लड़ सकते हैं। अभी तक की सूचना के आधार पर किसी ने चुनाव लड़ने का आवेदन नहीं भरा है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने एक लाइन का प्रस्ताव परित किया है।
बुधवार को कांग्रेस का उम्मीदवार बनने के लिए ब्लाक स्तर पर कांग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। पर बाकी सीटों पर तो आवेदन आए पर सरदारपुरा सीट के लिए कोई आवेदन नहीं आया। चर्चा है कि सीएम अशोक गहलोत एक बार फिर इसी सरदारपुरा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। अशोक गहलोत ने पहली बार 1999 में सरदारपुरा विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ा और जीते।
ब्लॉक स्तर पर हुई बैठक में प्रस्ताव हुआ पारित
सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र की महामन्दिर-उदयमंदिर ब्लॉक कमेटी की एक संयुक्त बैठक हुई। ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल हटबाल और डॉ हेमसिंह गहलोत की अध्यक्षता में प्रस्ताव रखा गया कि सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर प्रत्याशी बनें।
यह भी पढ़ें – राजस्थान चुनाव पर सचिन पायलट की भविष्यवाणी, कांग्रेस हैरान भाजपा परेशान, जानें क्या कहा?
जोधपुर की तीन सीट पर 82 आवेदन आए
जोधपुर की तीन सीटों, सूरसागर, शहर और सरदारपुरा सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ने इच्छुक लोगों से बुधवार को आवेदन लिए गए। जोधपुर की तीनों सीटों के लिए ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन दिए जाने थे। तीन सीटों के लिए 82 आवेदन आए। सूरसागर विधानसभा सीट पर 51 और शहर विधानसभा सीट पर 31 आवेदन आए हैं। सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से एक भी आवेदन नहीं आया है। इस सीट पर अशोक गहलोत विधायक और मुख्यमंत्री हैं।
जोधपुर में 10 विधानसभा सीटें, सरदारपुरा वीआईपी सीट
जोधपुर में 10 विधानसभा सीट हैं। पर सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र वीआईपी सीट मानी जाती है। इस सीट से अशोक गहलोत 25 वर्षों से एमएलए हैं। सरदारपुरा विधानसभा सीट अशोक गहलोत के लिए बहुत लक्की है। यह पर विधायक रहते हुए वे तीन बार राजस्थान के सीएम बने।
सरदारपुरा विधानसभा सीट में माली बहुसंख्यक
सरदारपुरा विधानसभा सीट पर माली जाति के मतदाताओं की बड़ी संख्या है। इसके अतिरिक्त इस सीट में अल्पसंख्यक, जाट, राजपूत, महाजन और ओबीसी मतदाताओं की भी बड़ी संख्या है।
यह भी पढ़ें – Kota Suicide Cases : चिंतित सीएम अशोक गहलोत ने मां-बाप को चेताया, डमी स्कूल और आईआईटीयन पर कसा तंज