
rajasthan election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित तमाम वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार के लिए मैदान उतरेंगे और प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे। जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला 16 और 17 नवंबर को सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए पृथ्वीराज मील के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन की उड़ी अफवाह, दिल्ली एम्स में चल रहा इलाज
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 16 नवंबर को फतेहपुर में जेजेपी प्रत्याशी पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे पलसाना में दांतारामगढ़ से प्रत्याशी एवं जेजेपी महिला प्रदेशाध्यक्ष डॉ रीटा सिंह के लिए विभिन्न गांवों में चुनाव प्रचार करेंगे। 17 नवंबर को दुष्यंत चौटाला खंडेला में जेजेपी उम्मीदवार सरदार सिंह आर्य और नीमका थाना में रघुवीर सिंह तंवर के पक्ष में विभिन्न गांवों का दौर करते हुए ग्रामीणों से वोट की अपील करेंगे।
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने मंगलवार को दांतारामगढ़ में जेजेपी प्रत्याशी डॉ. रीटा सिंह और फतेहपुर में जेजेपी प्रत्याशी पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया के लिए चुनाव प्रचार किया। 15 नवंबर को दिग्विजय चौटाला दांतारामगढ़ में विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे। 16 नवंबर को दिग्विजय कोटपुतली में जेजेपी उम्मीदवार एवं राजस्थान के प्रदेश प्रधान सचिव रामनिवास यादव और नीमका थाना में जेजेपी प्रत्याशी रघुवीर सिंह तंवर के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। 17 नवंबर को वे हिंडौन से जेजेपी प्रत्याशी गायत्री कोली के लिए विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए वोट की अपील करेंगे। इनके अलावा जेजेपी ने अन्य वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की भी राजस्थान चुनाव के लिए ड्यूटियां लगा दी है जो कि घर-घर पहुंचकर जेजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं।
Published on:
14 Nov 2023 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
