scriptRajasthan Elections 2023 : जयपुर में रिकॉर्ड 75.15 फीसदी मतदान, शाहपुरा में सबसे अधिक तो सबसे कम यहां हुई वोटिंग | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Elections 2023 : जयपुर में रिकॉर्ड 75.15 फीसदी मतदान, शाहपुरा में सबसे अधिक तो सबसे कम यहां हुई वोटिंग

Jaipur Record Voting : राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के तहत 25 नवम्बर को जयपुर जिले में रिकॉर्ड मतदान हुआ। जयपुर जिले में आने वाली विधानसभा में सबसे अधिक शाहपुरा में मत पड़े तो सबसे कम विधानसभा का नाम हैरान करने वाला है।

जयपुरNov 26, 2023 / 11:39 am

Sanjay Kumar Srivastava

rajasthan_election_2023_voting_4.jpg

Jaipur Elections

Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में इस बार जयपुर जिले में रेकॉर्ड मतदान हुआ है। जिले की 19 विधानसभा सीटों पर 75.15 फीसदी मतदान हुआ। पिछले 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार जयपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ा है। वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 0.73 फीसदी अधिक मतदान हुआ है। पिछली बार 2018 में जहां 74.42 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं 2013 में 74.24 फीसदी मतदान हुआ था। इसी के साथ जयपुर जिले के 199 प्रत्याशियों की भाग्य ईवीएम में दर्ज हो गया है। इस बार विधानसभा चुनाव में 11 घंटे वोटिंग का समय रहा। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग का समय तय किया गया था, हालांकि जयपुर में कई विधानसभा क्षेत्रों में रात नौ बजे तक भी वोटिंग हुई। मतदान का समय बढ़ने के कारण वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि हुई।


शाहपुरा में सबसे अधिक और मालवीय नगर में सबसे कम वोटिंग

शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 83.74 फीसदी मतदान हुआ। मालवीय नगर में सबसे कम 69.46 फीसदी वोटिंग हुई। जयपुर शहर की 10 विधानसभा सीटों पर आमेर में सबसे अधिक 77.59 फीसदी मतदान हुआ है।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Election 2023 : हॉट सीट अलवर की 6 सीटों पर सीधा, 4 पर त्रिकोणीय व एक पर बहुकोणीय मुकाबला

जानिए किस विधानसभा में कितना मतदान

कोटपूतली: 76.7
विराटनगर : 75.74
शाहपुरा : 83.74
● चौमूं : 83.61
● फुलेरा : 77.17
● दूदू : 78.73
● झोटवाडा : 71.01
● आमेर : 77.59
● जमवारामगढ: 76.31
● हवामहल : 76.02
● विद्याधर नगर: 72.58
● सिविल लाइन: 69.96
● किशनपोल : 76.87
● आदर्श नगर : 72.98
● मालवीय नगर: 69.46
● सांगानेर : 70.42
● बगरू : 72.06
● बस्सी : 78.37
● चाकसू : 75.66

29 बैलेट यूनिट, 27 कंट्रोल यूनिट और 40 वीवीपैट मशीन खराब

जिलेभर से पोलिंग पार्टियों का जयपुर आना शुरू हो गया

मतदान के बाद जिलेभर से पोलिंग पार्टियों का जयपुर आना शुरू हो गया। जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों से पोलिंग पार्टियों ने राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में ईवीएम सहित अन्य सामान जमा कराया। इस दौरान भी भारी अव्यवस्था देखने को मिली। इस दौरान बैरिकेडिंग कर एयरपोर्ट से आने वाले यातायात को गोपालपुरा चौराहे और केवी नंबर 3 झालाना बाइपास की ओर डायवर्ट किया गया। दूसरी ओर शहर से आने वाले यातायात को जेडीए चौराहा से डायवर्ट किया गया। इस दौरान वाहन चालकों को परेशानी भी हुई। सुरक्षा को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहा।

कंट्रोल रूम में आई कई शिकायतें

जिला कलक्ट्रेट के कंट्रोल रूम में 100 से अधिक शिकायतें मिली। वहीं, अधिकारियों के मोबाइल पर अलग से शिकायतें आई। सबसे अधिक शिकायतें ईवीएम खराब और आचार संहिता के उल्लंघन की आई। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सिंवार में भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर विरोध किया। इसकी शिकायत राज्यवर्धन ने निर्वाचन आयोग में भी की है।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Elections 2023 : शिव विधानसभा सीट की देश-विदेश में चर्चा, वजह जानकर चौंका जाएंगे

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Elections 2023 : जयपुर में रिकॉर्ड 75.15 फीसदी मतदान, शाहपुरा में सबसे अधिक तो सबसे कम यहां हुई वोटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो