scriptRajasthan Elections 2023 : राजस्थान भाजपा का घोषणा पत्र है वादों का रिमिक्स, सच जानें | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान भाजपा का घोषणा पत्र है वादों का रिमिक्स, सच जानें

BJP Jan Sankalp Patra : राजस्थान भाजपा का घोषणा पत्र यानि की जन संकल्प पत्र मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किए गए वादों का रिमिक्स है।

जयपुरNov 18, 2023 / 10:30 am

Sanjay Kumar Srivastava

bjp_1.jpg

BJP

Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान भाजपा का घोषणा (संकल्प) पत्र मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ के घोषणा पत्र का रिमिक्स है। बड़ी घोषणाओं में से ज्यादातर का कलेवर दूसरे राज्यों के घोषणा पत्र से लिया गया है। मध्य प्रदेश की तर्ज पर सात वादे किए गए और उत्तर प्रदेश की तरह इकोनॉमी को सुदृढ़ बनाने का खाका बुना गया। रोमियो स्क्वायड भी वहीं से निकलकर आया। हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह ही स्कूटी, मेडिकल कालेज खोलने और सस्ता सिलेंडर देने का वादा किया गया है।

यह है मध्यप्रदेश की कॉपी

आईआईटी की तर्ज पर आरआईटी।
एमपी लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर लाडो प्रोत्साहन योजना।
एम्स की तर्ज पर रिम्स (राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस)।
गेहूं की फसल 2700 रुपए प्रति कुंतल खरीदी जाएगी।
सस्ता गैस सिलेंडर।
गरीब छात्राओं को मुफ्त शिक्षा।

इन पर भी गौर फरमाइए

यूपी मे एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने का वादा तो राजस्थान में 350 बिलियन डॉलर।
छत्तीसगढ़ में एक लाख नौकरी देने का वाद किया गया तो राजस्थान में ढाई लाख।
छत्तीसगढ़ में ही 500 रुपए में सिलेंडर तो राजस्थान में 450 रुपए में।
हिमाचल प्रदेश में 500 नए जन औषधि केंद्र तो राजस्थान में 350 केंद्र खोलने का वादा।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Election 2023 : संकल्प पत्र में महिलाओं पर मेहरबान BJP, बेटियों को देंगे लाखों रुपए, जानें और क्या किए वादे

यह भी पढ़ें – Rajasthan Election 2023 : जेपी नड्डा ने राजस्थान में जारी किया BJP का घोषणा पत्र ‘Jan Sankalp Patra’, अहम बातें जानें

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान भाजपा का घोषणा पत्र है वादों का रिमिक्स, सच जानें

ट्रेंडिंग वीडियो