शनिवार को विधायक सोलंकी जनसंपर्क के लिए गांवों का दौरा कर रहे थे तो ग्राम पंचायत चंदलाई, तितरिया, सीमालिया वास में उनका जमकर विरोध हुआ। ग्रामीणों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए व विरोध में नारेबाजी की तथा सोलंकी गो बैक के भी नारे लगाए।
चंदलाई में विधायक सोलंकी के गांव में घुसते ही ग्रामीणों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की व उन्हें गाड़ी से उतरने नहीं दिया। नारेबाजी के बीच वे गाड़ी से उतरे तो ग्रामीणों ने उन पर काले झंडे फेंक दिए।
शिव विधानसभा सीट पर होगा रोचक मुकाबला: रविंद्र सिंह भाटी ने उड़ाई भाजपा और कांग्रेस की नींद
चंदलाई में तो विरोध इतना बढ़ गया कि विधायक सोलंकी के साथ आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध करने वालों से हाथापाई तक कर ली। वहीं तितरिया व सीमलियावास में भी जमकर विरोध व नारेबाजी हुई।