scriptRajasthan Politics : भाजपा ने 12 प्रदेश प्रवक्ता और 9 पैनलिस्ट के नाम का किया एलान, युवा चेहरों को दिया गया मौका | Rajasthan Election BJP announced 12 state spokespersons and 9 panellists names Opportunity given to young faces | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics : भाजपा ने 12 प्रदेश प्रवक्ता और 9 पैनलिस्ट के नाम का किया एलान, युवा चेहरों को दिया गया मौका

BJP’s New List : भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पैनलिस्टों के नामों का एलान किया है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में ढेर सारे युवा चेहरे हैं।

जयपुरAug 15, 2023 / 02:15 pm

Sanjay Kumar Srivastava

bjp.jpg

Rajasthan BJP

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक आ गए हैं। सिर्फ 70-75 दिन ही बाकी रह गए हैं। भाजपा ने चुनाव की तैयारियों को लेकर एड़ी चोटी लगा दिया है। भाजपा की मंशा इस बार हर हाल में राजस्थान की सत्ता पर कब्जा जमाना है। भारतीय जनता पार्टी ने आज राजस्थान में प्रदेश प्रवक्ता एवं पैनलिस्टों की घोषणा की है।

भगवा पार्टी ने राजस्थान में भाजपा की बात रखने के लिए 12 प्रदेश प्रवक्ता व 9 पैनलिस्टों के नाम का एलान किया है। खास बात है कि नई पीढ़ी को प्रशिक्षित करने के लिए अपने अनुभवी साथियों के साथ युवा चेहरों को मौका दिया है। राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देशानुसार प्रदेश प्रवक्ता और पैनलिस्टों के नाम की घोषणा की गई है।

भाजपा के 12 प्रदेश प्रवक्ताओं के नाम

भाजपा ने 12 प्रदेश प्रवक्ताओं पर अपना विश्वास जताया। इन 12 प्रदेश प्रवक्ताओं में लक्ष्मीकांत भारद्वाज सीकर, अशोक सैनी हनुमानगढ़, रामकुमार वर्मा दौसा, अजीत मेहता टोंक, ओमप्रकाश भडाना अजमेर, हिमांशु शर्मा अजमेर, पूजा कपिल मिश्रा अलवर, राखी राठौर जयपुर, पंकज मीणा जयपुर, मुकेश पारीक जयपुर, आशीष चतुर्वेदी अजमेर, अमित गोयल जयपुर है। इस लिस्ट में 2 महिलाओं को भी मौका दिया गया है

यह भी पढ़ें – छात्रसंघ चुनाव न कराना गलत फैसला, हनुमान बेनीवाल बोले – छात्र नेताओं की आवाज दबाना बर्दाश्त नहीं, तत्काल करें रिहा

भाजपा के 9 पैनलिस्टों के नाम

भाजपा के 9 पैनलिस्टों के नाम सुरेंद्र सिंह शेखावत बीकानेर शहर, अभिमन्यु सिंह राजवी जयपुर शहर, निमिशा गौड़ जयपुर शहर, एकता अग्रवाल जयपुर शहर, अपूर्वा सिंह जयपुर शहर, शैलेंद्र सिंह गुर्जर जयपुर दक्षिण, शंकर गौरा जयपुर उत्तर, विकास बरहट जयपुर शहर, मदन प्रजापत जयपुर है।

यह भी पढ़ें – मायावती ने राजस्थान सरकार को दिखाया आइना, बोली – अच्छा रिजल्ट हासिल करेगी बसपा

https://twitter.com/cpjoshiBJP?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : भाजपा ने 12 प्रदेश प्रवक्ता और 9 पैनलिस्ट के नाम का किया एलान, युवा चेहरों को दिया गया मौका

ट्रेंडिंग वीडियो