सड़क पर दिख रही आचार संहिता की सख्ती, देखें तस्वीरें
जोशी और सिंह पीछे के गेट से घुसे: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह को पीछे के दरवाजे से प्रवेश करना पड़ा। वहीं आगे से आने वाले अन्य नेताओं को घेरा।
इन्होंने किया विरोध
-बानसूर से प्रत्याशी देवी सिंह शेखावत का विरोध। महेन्द्र यादव के समर्थकों ने टिकट बदलने की मांग की।
-विधाधर नगर से दीया कुमारी के विरोध में दावेदार विष्णु प्रताप सिंह के समर्थक पहुंचे।
-बामनवास से प्रत्याशी राजेन्द्र मीना के विरोध में लोग ने प्रदर्शन किया।
सांसद किरोड़ी मीणा ने RLP नेत्री पर लगा डाले ये संगीन आरोप, देखें VIDEO
रूठों को मनाने की जिम्मेदारी
टिकट वितरण के बाद मचे बवाल को रोकने की पांच शीर्ष नेताओं ने कमान संभाली है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अजमेर, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर झुंझुनूं, राजस्थान सह-प्रभारी विजया राहटकर सांचौर, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया श्रीगंगानगर और अरुण सिंह को जयपुर में रूठों को मना रहे हैं।