
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने सियासी रणनीति पर काम तेज कर दिया है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के बाद बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर आएंगे। शाह पार्टी के बड़े नेताओं और कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इसमें उन संभावित उम्मीदवारों के नाम और जीत की रणनीति पर मंथन होगा। ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा है कि भाजपा की पहली सूची इसी सप्ताह आ सकती है। इस बीच चुनाव में जीत की रणनीति पर भी बातचीत होगी।
अमित शाह शाम को एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय जाएंगे। उनका रात को जयपुर में रुकने और गुरुवार सुबह 11 बजे लौटने का कार्यक्रम है। सूत्रों के मुताबिक शाह का यह दौरा महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि शाह पहले 20 सितम्बर को आने वाले थे, लेकिन लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश होने के कारण दौरा स्थगित हो गया।
मध्यप्रदेश में तीन, छत्तीसगढ़ में एक सूची आ चुकी है...
भाजपा प्रत्याशियों के नाम की तीन सूची मध्यप्रदेश में और एक सूची छत्तीसगढ़ में जारी कर चुकी है। मध्यप्रदेश में अब तक 79 और छत्तीसगढ़ में 21 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है।
Published on:
26 Sept 2023 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
