पोस्टर विवाद को लेकर किसान माधुराम ने दर्ज कराया मामला , दो दिन से कोई कार्यवाही नहीं
शिकायत के साथ मांगे सबूत
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर पर्याप्त सबूतों के अभाव में कड़ी कार्रवाई से बच जाते थे। शिकायत के सत्यापन में तस्वीर या वीडियो के रूप में दस्तावेजी साक्ष्य की कमी भी बाधा थी। नया ऐप में सबूत के साथ शिकायतें भेजी जा रही है, जिससे निस्तारण प्रभावी तरीके से हो रहा है। उल्लेखनीय है कि ऐप में शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाने का भी विकल्प है। कोई भी व्यक्ति ‘सी-विजिल’ एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है।