टिकट नहीं मिलने पर किसी नेता ने दल बदल लिया तो किसी ने निर्दलीय नामांकन कर दिया। ऐसे में राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी के दामाद डॉ. दुर्गा शंकर सैनी ने भी टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय नामांकन करने की घोषणा की थी। ऐसे में प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने दामाद दुर्गा शंकर सैनी को निर्दलीय नामांकन ना दाखिल करने के लिए पत्र लिखा है।
सैनी ने दामाद को ये लिखा पत्र में ऐसे में मदन लाल सैनी ने अपने दामाद को निर्दलीय चुनाव नामांकन नहीं करने के लिए एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि “आज के समाचार पत्रो से और पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से यह ज्ञात हुआ है कि आपके लाडपुरा, कोटा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया जा रहा है। मेरा आपसे निवेदन है कि आप पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल नहीं करे, भारतीय जनता पार्टी आपको आश्वस्त करती है कि भविष्य में पार्टी द्वारा आपके मान-सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा”
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के दामाद डॉ. दुर्गाशंकर सैनी ने भी लाडपुरा से ताल ठोक दी है। वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कांग्रेस से टिकट मांगा था, लेकिन नहीं मिला। सूत्रों के अनुसार भाजपा से भी टिकट के लिए प्रयास किए, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। ऐसे में उनने निर्दलीय चुनाव लडऩे का मानस बना लिया।
सैनी समाज के लोगों ने लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से दुर्गाशंकर सैनी को टिकट देने की मांग की थी। इस पर सैनी ने अपना बायोडेटा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा था। समाज ने भाजपा के कई पदाधिकरियों ने इन्हें टिकट देने का आग्रह किया था।
बकौल सैनी, समाज के लोगों ने मुझे अब निर्दलीय चुनाव लडने के लिए कहा है। मुझे भाजपा से टिकट नहीं देकर समाज को अपमानित किया गया है। मैं सोमवार को लाडपुरा विधानसभा सीट से निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल करुंगा।