शिक्षक संगठनों की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है। पहले यह परीक्षा जिला समान प्रश्न पत्र योजना के तहत आयोजित होती थी। शुल्क 6 रुपए प्रति विद्यार्थी लिया जाता था। अब नए शुल्क को लेकर शिक्षा विभाग ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी स्कूलों से 9वीं से 12वीं तक के प्रत्येक विद्यार्थी के 20 रुपए परीक्षा शुल्क जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर शुल्क जमा नहीं कराया और निजी स्कूल अर्द्धवार्षिक परीक्षा में समान परीक्षा योजना के तहत शामिल नहीं हुआ तो उसकी मान्यता निरस्त करने की कार्रवाई के लिए नाम निदेशालय में भेज दिया जाएगा।