यह भी पढ़ें
कांग्रेस को सुबह-सुबह ‘झटका’! प्रो. गौरव वल्लभ ने दिया इस्तीफा, जानें क्या रहा राजस्थान से ख़ास कनेक्शन?
कांग्रेस का सिंबल पहुंचा बांसवाड़ा!
नामांकन के आखिरी दिन तक उम्मीदवार को लेकर बने रहे सस्पेंस के बीच कांग्रेस पार्टी का सिंबल बांसवाड़ा पहुंचने की भी चर्चा है। सूत्रों के अनुसार डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट के साथ ही बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस का सिंबल बांसवाड़ा पहुँचाया गया है। ऐसे में इन सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी उतारे जाने की भी संभावना अंतिम समय तक बनी रही।
यह भी पढ़ें
हनुमान बेनीवाल के ‘गढ़’ में वोट मांगने उतरेंगी ज्योति मिर्धा, ‘सुपर हॉट सीट’ से आया ‘सुपर हॉट’ अपडेट
कद्दावर नेता के जाने का असर
[typography_font:14pt;” >डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस का बुरा हाल इस क्षेत्र में पार्टी के कद्दावर नेता रहे महेंद्र जीत सिंह मालवीय के भाजपा में जाने के कारण देखा जा रहा है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा गए मालवीय को हाथों-हाथ टिकट मिला और प्रत्याशी बन गए। उनके जाने के बाद कांग्रेस को उनके कद का कोई नेता इस क्षेत्र में नहीं मिल पा रहा है, जिससे उसकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।