जयपुर

Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान के इन 2 जिलों में भारी बारिश के चलते छुट्टी घोषित, आदेश जारी

राजस्थान में मौसम केन्द्र के अनुसार, वेलमार्क लो प्रेशर आज पुन: तीव्र होकर डिप्रेशन बन गया है। जिससे इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। जानें…

जयपुरSep 12, 2024 / 07:43 am

Lokendra Sainger

Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में भारी बारिश का दौर अभी दो दिन और चलेगा। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र के अनुसार, वेलमार्क लो प्रेशर आज पुन: तीव्र होकर डिप्रेशन बन गया है। वर्तमान में उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर बना हुआ है। इसके आगामी 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा में पश्चिमी यूपी की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है।
पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। कोटा, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश का दौर 12-13 सितंबर को भी जारी रहने की संभावना है। इधर, बुधवार को भी पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश धौलपुर में हुई। धौलपुर के राजाखेड़ा में पांच इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।
भारी बारिश के बाद लोगों के घरों में पानी घुस गया। हाल ये था कि लोग घरों में कैद होकर रह गए। धौलपुर शहर में 71 और झालावाड़ के अकलेरा में 75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बना वेलमार्क लो प्रेशर, जानें 12-13-14-15 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम

इन 2 जिलों में छुट्टी घोषित

तेज बारिश को देखते हुए जिला कलक्टर ने धौलपुर (Dholpur School Holiday) में आगामी आदेश तक कक्षा एक से कक्षा बारह तक कक्षाओं की छुट्टी कर दी है। इसी तरह अजमेर (Ajmer School Holiday) कलक्टर ने भी गुरूवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अब इनको नहीं मिलेगा फ्री गेहूं! भजनलाल सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानें

छीपाबड़ौद में 3.2 इंच बारिश, कोटा में बादल छाए रहे

हाड़ौती अंचल के बारां जिले में अच्छी बरसात हुई। बारां शहर समेत जिलेभर में बरसात का दौर जारी रहा। लगातार हो रही बरसात से जनजीवन के साथ फसलों में भी नुकसान की स्थिति बनती जा रही है। सर्वाधिक बरसात छीपाबड़ौद में दर्ज की गई है। छीपाबड़ौद में 86 एमएम, अटरू में 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, इन जिलों में अगले 3-4 दिन होगी अति भारी बारिश!

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान के इन 2 जिलों में भारी बारिश के चलते छुट्टी घोषित, आदेश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.