जयपुर

Rajasthan : रात में शादी समारोह में छलक रहे थे जाम, तभी पड़ गया छापा, मच गया हड़कंप, ये है मामला..

रात में एक शादी समारोह में जाम छलक रहे थे। तभी वहां पर छापा पड़ा।

जयपुरNov 24, 2024 / 12:07 pm

Manish Chaturvedi

file photo

Jaipur News : रात में एक शादी समारोह के दौरान आबकारी विभाग ने छापा मारा। जिससे शादी समारोह में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई तब की गई जब आबकारी विभाग को सूचना मिली कि समारोह में अवैध रूप से हरियाणा की शराब परोसी जा रही है। सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शादी समारोह में रेड की और शराब की जांच की।
घटना अचरोल इलाके की है। जहां रात में आबकारी विभाग की टीम ने शादी समारोह में पहुंचकर शराब की बोतलें जांची। जांच के दौरान पाया गया कि समारोह में जो शराब पी जा रही थी, वह हरियाणा की शराब थी। इस शराब की बिक्री और वितरण नियमों का उल्लंघन किया गया था। टीम ने मौके से कुल 19 बोतलें हरियाणा निर्मित शराब जब्त कीं।
आबकारी विभाग की टीम ने शादी के आयोजकों से इस शराब के बारे में पूछताछ की। इस पर शादी में शामिल लोगों ने बताया कि उन्होंने स्थानीय दुकानदार से शराब खरीदी थी। इसके बाद आबकारी विभाग ने स्थानीय दुकानदार से भी पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया कि शराब को जयपुर शहर स्थित एक दुकान से खरीदा था।
अब आबकारी विभाग की ग्रामीण टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जयपुर शहर स्थित शराब की दुकान से हरियाणा निर्मित शराब को किस आधार पर और किस अनुमति से ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई किया गया। क्योंकि ग्रामीण इलाके में शराब की बिक्री के लिए लाइसेंस की शर्तें अलग होती हैं और उस क्षेत्र में हरियाणा निर्मित शराब बेचने का लाइसेंस होने की संभावना नहीं है।
विभाग का कहना है कि मामले में शामिल सभी दुकानदारों और आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग के अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि इस शराब को कैसे और किस तरह से लाया गया। इसके अलावा यह भी देखा जाएगा कि क्या इस शराब के वितरण में किसी और का भी हाथ था। शराब के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan : रात में शादी समारोह में छलक रहे थे जाम, तभी पड़ गया छापा, मच गया हड़कंप, ये है मामला..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.