जयपुर

ED Action In Rajasthan : कार्यालय में रिश्वत का सोना रखने वाला JD वेदप्रकाश को किया गिरफ्तार

ED Action In Rajasthan : प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी राजस्थान में फिर से सक्रिय हो गई है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव को देर रात गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुरAug 10, 2023 / 10:22 am

Anand Mani Tripathi

ED Action In Rajasthan : प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी राजस्थान में फिर से सक्रिय हो गई है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले ईडी ने जयपुर से लेकर उत्तर प्रदेश आजमगढ़ तक छापेमारी कर जांच की। इस जांच में तमाम सबूतों के मिलने के बाद ईडी ने वेद प्रकाश यादव को देर रात गिरफ्तार कर लिया है।

अब उसे ईडी की स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। अभी तक वेद प्रकाश न्यायिक हिरासत में चल रहा था। वेद प्रकाश यादव को सरकारी भवन की अलमारी में रिश्वत के पैसों से सोना व करोड़ों की नगदी रखने के आरोप है। गौरतलब है कि डीओआईटी के गलियारे की एक अलमीरा में अज्ञात सोना और नगदी मिली थी। इसकी जब तहकीकात हुई तो यह मामला प्रकाश में आया था।

सीसीटीवी से हुआ खुलासा
इस मामले का खुलासा राजस्थान पुलिस ने सीसीटीवी की तहकीकात करके किया था। सीसीटीवी में पाया गया था कि कई साल से इसी विभाग में उच्च पद पर कार्यरत वेद प्रकाश विभाग की अलमारी में कई साल से सोना और करोड़ों रुपए रख रहा है। इस मामले को लेकर एसीबी ने भी कार्रवाई की थी।

Hindi News / Jaipur / ED Action In Rajasthan : कार्यालय में रिश्वत का सोना रखने वाला JD वेदप्रकाश को किया गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.