scriptRajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर्स ने वापस ली हड़ताल, हाईकोर्ट ने बनाई कमेटी; इस दिन होगी सुनवाई | Rajasthan Doctors Strike Resident doctors withdrew the strike High Court formed a committee | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर्स ने वापस ली हड़ताल, हाईकोर्ट ने बनाई कमेटी; इस दिन होगी सुनवाई

Rajasthan Doctors Strike: पिछले कई दिनों से प्रदेशभर में चल रही रेजीडेंट्स डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म हो गई है। हाईकोर्ट ने रेजिडेंट की मांगों को लेकर एक कमेटी बनाई है।

जयपुरOct 23, 2024 / 05:51 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan News: राजस्थान में पिछले कई दिनों से चल रही रेजीडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म हो गई है। रेजीडेंट डॉक्टर्स की इस हड़ताल पर आज हाईकोर्ट ने स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया था। अब हाईकोर्ट ने रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांगों को लेकर एक कमेटी बनाई है। इसके बाद सभी रेजीडेंट डॉक्टर्स ने आज से काम पर लौटने का आश्वासन दिया है। बता दें, बीते 10 महीनों में यह पांचवीं हड़ताल थी।
दरअसल, 8 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश भर के रेजिडेंट डॉक्टर 19 अक्टूबर से हड़ताल पर हैं। डॉक्टरों को मनाने के लिए सरकार की ओर से भी पहल हुई थी, लेकिन डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे। आज कोर्ट द्वारा कमेटी बनाने के बाद हड़ताल खत्म की है।
यह भी पढ़ें

RCA में वसुंधरा राजे के बेटे की एंट्री का रास्ता साफ! इस क्लब के बने अध्यक्ष, हो सकता है कड़ा मुकाबला

26 अक्टूबर को होगी मीटिंग

इस मामले में कोर्ट द्वारा नियुक्‍त किए गए न्‍याय मित्र सुरेश साहनी ने कहा कि रेजिडेंट्स डॉक्‍टर्स ने हड़ताल वापस लेने का आश्वासन दिया है। उन्‍होंने बताया कि रेजिडेंट्स डॉक्‍टर्स की मांगों पर कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की मीटिंग 26 अक्टूबर को होगी। इसके बाद कोर्ट में मामले की सुनवाई 21 नवंबर को होगी।
बता दें, इससे पहले हाई कोर्ट ने कहा था कि आप डॉक्टर बनकर शपथ लेते हैं, और अब आप शपथ तोड़ रहे हैं। डेढ़ साल में पांच बार हड़ताल की गई है। आप इस तरह हड़ताल नहीं कर सकते। इस मामले में इंटरनल कमेटी गठित की जाएगी।

JARD ने बुलाई थी हड़ताल

गौरतलब है कि रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (JARD) ने हड़ताल की थी। डॉक्टरों का कहना था कि कि अगर सरकार ने आज उनकी मांगों के बारे में ठोस कार्रवाई नहीं की तो वह वॉर्ड में आए मरीजों को देखना बंद कर देंगे। हड़ताल कर रहे डॉक्‍टर्स की स्‍टाइपेंड और वेतन बढ़ाने जैसी मांगे थी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर्स ने वापस ली हड़ताल, हाईकोर्ट ने बनाई कमेटी; इस दिन होगी सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो