जयपुर

‘राजस्थान के लोगों की दिवाली इस बार होगी फीकी’, कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने क्यों कहा ऐसा? जानें

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश की जनता की अनदेखी का आरोप लगाते हुए भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

जयपुरOct 09, 2024 / 08:44 am

Lokendra Sainger

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने प्रदेश की जनता की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेशवासियों की दीपावली इस बार फीकी साबित होगी। प्रदेश की जनता पेंशन के लिए तरस रही है।
उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति समय पर नहीं मिलने से परेशान विद्यार्थी विभाग के चक्कर लगाकर थक गए हैं। जनहित की योजनाओं पर राजस्थान सरकार गंभीर नहीं है।

यह भी पढ़ें

11 , 12 और 13 अक्टूबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, स्कूल, बैंक और दफ्तर रहेंगे बंद; जानें क्यों?

उन्होंने राजस्थान सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह जनहित की इन योजनाओं पर तत्काल ध्यान दें। पेंशनधारियों की राशि जारी करें, ताकि उन्हें आर्थिक संबल मिल सके। यह सरकार की विफलता है कि वह अपने नागरिकों को उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कराने में नाकाम साबित हो रही है।
यह भी पढ़ें

‘पटवारी, गिरदावर, नायब तहसीलदार की तय हो जवाबदेही’, CM भजनलाल ने दिए ये निर्देश

Hindi News / Jaipur / ‘राजस्थान के लोगों की दिवाली इस बार होगी फीकी’, कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने क्यों कहा ऐसा? जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.