जयपुर

Rajasthan Districts New List : ये रही राजस्थान के 50 जिलों की पूरी लिस्ट

Rajasthan Districts New List 2023 : चुनावी साल में राज्य के मुख्यमंत्री मतदाताओं को रिझाने की तमाम कोशिशों में लगे हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पिटारे से राजस्थान की जनता के लिए कई घोषणाएं की। इन घोषणाओं में सबसे अहम घोषणा 19 नए जिले बनाने की है।

जयपुरMar 20, 2023 / 05:09 pm

Santosh Trivedi

Rajasthan Districts New List 2023 : चुनावी साल में राज्य के मुख्यमंत्री मतदाताओं को रिझाने की तमाम कोशिशों में लगे हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पिटारे से राजस्थान की जनता के लिए कई घोषणाएं की। इन घोषणाओं में सबसे अहम घोषणा 19 नए जिले बनाने की है। पिछले काफी समय से प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से नए जिले बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी, अब इन मांगों पर सीएम ने मुहर लगा दी है। राजस्थान में 19 नए जिले बनने के बाद प्रदेश में अब 33 से बढ़कर जिलों की संख्या 50 हो गई है। वहीं तीन नए संभाग बनने के बाद 7 से बढ़कर संभागों की संख्या 10 हो गई है।
यह भी पढ़ें

67 साल लगे 26 से 50 जिले बनने में, समझिए राजस्थान में अब नए जिलों की गणित

जयपुर और जोधपुर को चार हिस्सों में बांटा
जयपुर और जोधपुर पहले से दो जिले हैं,लेकिन अब ये दोनों जिले जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम में मर्ज होंगे। ऐसे में नए जिलों की घोषणा के बाद अब प्रदेश में 50 जिले हो गए हैं।
ये है राजस्थान के 50 जिलों की लिस्ट ( Rajasthan District List )
1 – अनूपगढ़
2 – बालोतरा
3 – ब्यावर
4 – डीग
5 – डीडवाना
6 – दूदू
7 – गंगापुर सिटी
8 – जयपुर ( उत्तर )
9 – जयपुर ( दक्षिण )
10 – जोधपुर (पूर्व )
11 – जोधपुर ( पश्चिम )
12 – केकड़ी
13 – कोटपूतली
14 – खैरथल
15 – नीम का थाना
16 – फलौदी
17 – सलूंबर
18 – सांचौर
19 – शाहपुरा
20 – अलवर
21 – कोटा
22 – दोसा
23 – सीकर
24- पाली
25- बाड़मेर
26 – झुंझुनू
27 – करौली
28 – अजमेर
29 – जैसलमेर
30 – भीलवाड़ा
31 – बीकानेर
32 – बारां
33 – बूंदी
34 – भीलवाड़ा
35 – नागौर
36 – झालावाड़
37 – गंगानगर
38 – सिरोही
39 – सवाई माधोपुर
40 – चूरू
41 – उदयपुर
42 – बांसवाड़ा
43 – जालौर
44 – प्रतापगढ़
45 – डूंगरपुर
46 – चित्तौड़गढ़
47 – राजसमंद
48 – हनुमानगढ़
49 – धौलपुर
50 – भरतपुर
जयपुर और जोधपुर पहले से दो जिले हैं,लेकिन अब ये दोनों जिले जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम में मर्ज होंगे। ऐसे में नए जिलों की घोषणा के बाद अब प्रदेश में 50 जिले हो गए हैं।
यह भी पढ़ें

बालोतरा जिला घोषित होने पर विधायक को 750 ग्राम चांदी के पहनाए जूते

ये है राजस्थान के 10 संभाग ( Rajasthan Division List Latest )

1 – बांसवाड़ा
2 – पाली
3 – सीकर
4 – अजमेर
5 – कोटा
6 – बीकानेर
7 – उदयपुर
8 – जयपुर
9 – जोधपुर
10 – भरतपुर

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Districts New List : ये रही राजस्थान के 50 जिलों की पूरी लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.