15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में एक दिन में रिकॉर्ड 3714 लाख यूनिट बिजली की डिमांड

Rajasthan Power Demand: प्रदेश में अगस्त के बाद सितंबर माह में भी बिजली की डिमांड बढ़ी है। गत 4 सितम्बर को एक दिन में अधिकतम 3714 लाख यूनिट विद्युत की आपूर्ति की गई, जो डिस्कॉम्स के लिए एक रिकॉर्ड बताया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। प्रदेश में अगस्त के बाद सितंबर माह में भी बिजली की डिमांड बढ़ी है। गत 4 सितम्बर को एक दिन में अधिकतम 3714 लाख यूनिट विद्युत की आपूर्ति की गई, जो डिस्कॉम्स के लिए एक रिकॉर्ड बताया जा रहा है। सितम्बर माह में बिजली की डिमांड अधिकतम 17840 मेगावाट रही।

डिस्कॉम्स के अफसरों की मानें तो अगस्त में बिजली की डिमांड पिछले साल इसी माह की तुलना में करीब 39 प्रतिशत अधिक रही है। अगस्त में एक दिन में अधिकतम 3519 लाख यूनिट की आपूर्ति की गई व अधिकतम डिमांड 17000 मेगावाट से अधिक रही। 16 अगस्त से 21 अगस्त के दौरान विद्युत की मांग व आपूर्ति में कुछ अन्तर रहने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में एक से डेढ घण्टे की घोषित कटौती की गई, जबकि 5 से 7 घंटे तक अघो षित बिजली कटौती की गई। इस दौरान डिस्कॉम्स को एनर्जी एक्सचेंज में भी बिजली पर्याप्त मात्रा में नहीं मिली।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में चुनावी बिगुल के बीच बिजली व ट्रांसफार्मर की कमी ने उड़ाए 'फ्यूज', सीएम गहलोत ने दिए निर्देश

अधिकतम मांग 17840 मेगावाट
राजस्थान डिस्काॅम्स के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने बताया कि सितम्बर माह में बिजली की डिमांड में अगस्त के जैसे वृद्धि रही तथा 4 सितम्बर को अब तक की अधिकतम एक दिन में 3714 लाख यूनिट विद्युत की आपूर्ति कर रिकॉर्ड कायम किया। सितम्बर माह में अधिकतम मांग 17840 मेगावाट दर्ज की गई। राष्ट्रीय स्तर पर भी विद्युत की मांग में बढ़ोतरी का यही परिदृश्य देखने को मिला और 1 सितम्बर को अब तक की अधिकतम 240 गीगावाट (240000 मेगावाट) विद्युत की मांग दर्ज की गई, जो कि अधिकतम उपलब्ध क्षमता से भी 10745 मेगावाट अधिक है।