9.12% ब्याज दर पर दीर्घकालीन लोन का एमओयू
बता दें कि राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 9.12% ब्याज दर पर 415 करोड़ रुपए के दीर्घकालीन लोन का एमओयू हुडको और आरटीडीसी के बीच आदान-प्रदान हुआ। इस मौके पर दीया कुमारी ने सचिवालय अधिकारी सेवा संघ की कार्यकारिणी को शपथ भी दिलवाई।विकसित भारत बनाने का विजन हो रहा पूरा- दीया कुमारी
इस मौके पर दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का विकसित भारत बनाने का मिशन पूरा होता दिख रहा है। अब राजस्थान पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाएगा। डबल इंजन की सरकार केंद्र सरकार से मिलकर राज्य का विकास करेगी। आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान के तीर्थ स्थलों, स्मारकों, नए डेस्टिनेशन को और भी अच्छा और आकर्षक बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। राजस्थान में दूर-दराज से लोग घूमने आते हैं। उनका अनुभव शानदार हो इसके लिए हम प्रयासरत हैं। राइजिंग राजस्थान हमारे लिए एक बेहतर अवसर है। जैसे हुडको और आरटीडीसी के बीच 415 करोड़ का एमओयू हुआ है वैसे ही पर्यटन क्षेत्र में आगे भी नए निवेश होंगे। एक दिन राजस्थान पर्यटन को ऊंचाइयों पर ले जाना ही हमारा उद्देश्य रहेगा।