जयपुर

महिलाओं के मोबाइल स्कीम पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, प्रेमचंद बैरवा ने जानें क्या कहा

Premchand Bairwa Big Statement : राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने आज एक बार फिर राजस्थान की पूर्व सरकार पर हमला किया। अशोक गहलोत सरकार पर बोले कि महिलाओं को मोबाइल बांटना स्कीम नहीं। जानें आगे क्या कहा।

जयपुरJan 26, 2024 / 08:21 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Deputy CM Prem chand Bairwa

Rajasthan Mobile Scheme : राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा। अशोक गहलोत सरकार की स्कीम पर तंज कसते हुए डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि पिछली सरकार ने कोई स्कीम नहीं चलाई, बस रेवड़ियां बांटी थी। लेकिन जनता पहले ही समझ चुकी थी। डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा गुरुवार को झुंझुनूं पहुंचे। झुंझुनूं पहुंचने पर राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि पिछली सरकार ने कोई स्कीम नहीं चलाई बस रेवड़ियां बांटी थी। लेकिन जनता पहले ही समझ चुकी थी, इसलिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया दिया। डॉ. प्रेमचंद बैरवा झुंझुनूं में ध्वजारोहण करेंगे।

झुंझुनूं पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा का स्वागत किया गया। इसके बाद सर्किट हाउस में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल तथा एसपी देवेंद्र विश्नोई ने भी उप मुख्यमंत्री डॉ. डॉ प्रेमचंद बैरवा का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें – गणतन्त्र दिवस पर सीएम भजनलाल व विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दी बधाई, सुबह 9.30 पर राज्यपाल करेंगे झण्डारोहण

यह भी पढ़ें – Republic Day : राजस्थान के सांवला राम विश्नोई को मरणोपरांत राष्ट्रपति वीरता पदक सम्मान, उनके बारे में जानें

Hindi News / Jaipur / महिलाओं के मोबाइल स्कीम पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, प्रेमचंद बैरवा ने जानें क्या कहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.