जयपुर

प्रदेश की सीमा में आ रहा गिरिराज परिक्रमा मार्ग बना ‘नो कन्स्ट्रशन जोन’

गिरिराज परिक्रमा मार्ग में राजस्थान सीमा में आ रहे क्षेत्र को राज्य सरकार ने ‘नो कन्स्ट्रक्शन जोन’ घोषित किया है।

जयपुरMay 06, 2018 / 05:49 pm

Pankaj Chaturvedi

जयपुर । हिन्दुओं के आस्था केन्द्र गिरिराज परिक्रमा मार्ग में राजस्थान सीमा में आ रहे क्षेत्र को राज्य सरकार ने ‘नो कन्स्ट्रक्शन जोन’ घोषित किया है। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ( एनजीटी) के सरकार को आदेश के बाद यह निर्णय किया गया है। प्राधिकरण ने गिरिराज परिक्रमा संरक्षण संस्थान एवं अन्य बनाम राजस्थान सरकार व अन्य मामले की सुनवाई के दौरान यह आदेश पारित किए थे। इस पर पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी किए हैं। सरकार के इस निर्णय के बाद गिरिराज परिक्रमा मार्ग में आ रहे प्रदेश के भरतपुर जिले की ग्राम पंचायत समाई के गांव पूछरी के क्षेत्र में कोई निर्माण नहीं हो सकेगा। इसके लिए भरतपुर जिला प्रशासन की जिम्मेदारी भी तय की गई है। राज्य सरकार का आदेश गिरिराज परिक्रमा मार्ग में राजस्थान सीमा क्षेत्र में आ रहे सम्बन्धित गांव की 1.2 किलोमीटर के मार्ग पर प्रभावी होगा।
 

एसपी देंगे मासिक रिपोर्ट

 

प्राधिकरण के 23 मार्च को जारी आदेश के अनुसार राजस्थान सीमा में आ रहे यात्रा मार्ग में अतिक्रमण न हों, इसके लिए भरतपुर कलक्टर नियमित क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। यह सुनिश्चित करेंगेे कि इस मार्ग में और निर्माण या अतिक्रमण नहीं हो । सिर्फ मंदिरों और इनसे जुड़े किसी निर्माण के अलावा अन्य निर्माण नहीं होने दिए जाएंगे । इस क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों के बारे में पुलिस अधीक्षक भी नियमित दौरा करेंगे । प्राधिकरण में पुलिस अधीक्षक को दौरा करने के बाद हर माह इसकी रिपोर्ट प्राधिकरण को पेश करने के आदेश भी दिए हैं ।
 

विकसित होगी हरियाली

 

यात्रा मार्ग को हरित रखने के लिए राज्य वन विभाग को इस क्षेत्र में पूर्ण पौधारोपण के आदेश दिए गए हैं। विभाग इस मार्ग में लगाए जाने वाले पौधों की प्रजाति तय करेगा और इनके संरक्षण के इंतजाम भी करेगा । इन दोनों बिन्दुओं पर विभाग की ओर से प्राधिकरण में रिपोर्ट सौपी जाएगी ।

Hindi News / Jaipur / प्रदेश की सीमा में आ रहा गिरिराज परिक्रमा मार्ग बना ‘नो कन्स्ट्रशन जोन’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.