17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान:सात लोगों की हत्या कर कुएं में डाला शव

जयपुर कस्बे के दूदे इलाके में तीन महिलाओं, दो बच्चों और दो भ्रूण की निर्मम हत्या कर दी गई है। इनका शव एक कुंए में मिला है। बताया जा रहा है कि यह महिलाएं और बच्चे एक ही परिवार के हैं।

2 min read
Google source verification
murder111.jpg

राजस्थानी की राजधानी अपराधों की राजधानी बन गई है तो यह कहना गलत नहीं होगा। पहले चैन स्नेचिंग फिर एक लड़के की हाथ पैर तोड़कर कर हत्या। कुत्तों का आतंक और अब बहुत बड़ी खबर आ रही है। जयपुर कस्बे के दूदे इलाके में तीन महिलाओं, दो बच्चों और दो भ्रूण की निर्मम हत्या कर दी गई है। इनका शव एक कुंए में मिला है।

बताया जा रहा है कि यह महिलाएं और बच्चे एक ही परिवार के हैं। इसके अलावा दो बच्चे पेट में पल रहे थे। पांच लाशे और दो भ्रूण की हत्या के बाद इलाके से लेकर राजधानी तक हड़कंप मच गया है। राजस्थान पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और शवों को कुएं से बाहर निकाला जा रहा है।

गर्भवती थी महिलाएं
अपराध का चरम तो देखिए जिन महिलाओं को मौत के घाट उतारा गया है उनमें से दो महिलाएं गर्भवती थी। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक इनकी मौत का आरोप ससुराल वालों पर है। बच्चों को भी उन्होंने ही मौत के घाट उतारा है। यह सभी महिलाएं आपस में बहन थी और उनमें से एक का नाम कालू देवी है। कालू देवी के दो बच्चे मारे गए हैं। इसमें एक की उम्र चार साल और दूसरा 27 दिन का है। कालु देवी की दोनों बहने किसी भी समय बच्च को जन्म दे सकती थीं। ऐसे में यह हत्या सात लोगों तक पहुंच गई है।

एक साथ सात शव हंगामा
सात मौत को देखकर पूरा क्षेत्र गमजदा है। आपको बता दें कि बुधवार शाम से ही 3 सगी बहनों के साथ उनके दो बच्चे भी लापता थे.रिपोर्ट के मुताबिक पंद्रह दिन पहले सबसे बड़ी बहन को पीटा गया था और उसकी आंखों में चोट आई थी. वह कुछ समय पहले ही अस्पताल से लौटी थी और ससुराल वालों की तरफ से लगातार दहेज की मांग हो रही थी।