महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ
राज्य के वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 5वें वेतनमान के लिए महंगाई भत्ता 443% से बढ़ाकर 455% कर दिया गया है। वहीं, 6वें वेतनमान के लिए महंगाई भत्ता 239% से बढ़ाकर 246% कर दिया गया है। बता दें, यह वृद्धि 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी और इससे राज्य के सैकड़ों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। यह भी पढ़ें
‘हमारे बीच एक मामा और एक बाबा हैं’, CM भजनलाल के बोलते ही मंच पर लगे ठहाके; क्यों चर्चा में है ये बयान?
दीया कुमारी ने क्या कहा?
DA बढ़ाने के बाद उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि यह कदम हमारे सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए है। राजस्थान सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ के विजन के तहत प्रदेश के विकास और सुशासन को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। यह भी पढ़ें