scriptRajasthan Cold Weather: बर्फीली हवा ने बढ़ाई ठिठुरन… 10 जिलों में कड़ाके की सर्दी का पलटवार | Rajasthan CVic wind increased the chill… severe cold hits back in 10 districts | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Cold Weather: बर्फीली हवा ने बढ़ाई ठिठुरन… 10 जिलों में कड़ाके की सर्दी का पलटवार

प्रदेश में बर्फीली हवाएं चलने से सर्दी ने फिर से पलटवार किया है। गर्म कपड़ों से दूरी बनाने लगे लोग सुबह फिर से सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए

जयपुरJan 25, 2025 / 10:28 am

anand yadav

weather update
जयपुर। उत्तरी हिमालय क्षेत्र से आ रही बर्फीली हवाओं से प्रदेश में मौसम के मिजाज ने फिर से ‘यूटर्न’ ले लिया है। बारिश का दौर प्रदेश में थमने के बाद चटख धूप गर्मी के मौसम का अहसास कराने लगी थी लेकिन बीती रात से तेज गति से बह रही बर्फीली हवाओं ने फिर से लोगों को गर्म कपड़ों का उपयोग करने पर विवश कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो तीन दिन में प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और फिर से धूप की तपिश से सर्दी के तेवर नरम रहने की संभावना है। बीती रात प्रदेश के 5 से ज्यादा जिलों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम रिकॉर्ड हुआ। मैदानी इलाकों में रा4त में पारा सामान्य से कम रहने पर मौसम का मिजाज सर्द रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन पारे में बढ़ोतरी होने पर मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें

माघ में मौसम के ‘यू टर्न’ से गर्माहट… जानिए अब कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

ये जिले सबसे सर्द

मौसम विभाग के अनुसार बीती रात कई ​जिलों में रात में पारा औसत से 3—4 डिग्री तक कम रहने पर लोगों को कड़ाके की सर्दी महसूस हुई। शेखावाटी अंचल में सर्वाधिक पारे में गिरावट हुई और सीकर 3.5, फतेहपुर में कृषि अनुसंधान केंद्र पर 3.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। नागौर जिला 3.0 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बीती रात सबसे सर्द रहा। माउंटआबू 1.8, करौली 3.8, दौसा 4.3, चित्तौड़गढ़ 5.3, डबोक 5.8, चूरू 4.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द जिले रहे।
यह भी पढ़ें

‘पेपर लीक में गिरफ्तारी से डरी कांग्रेस ने BJP के साथ मिलकर लड़ा उपचुनाव’, दिल्ली में बोले हनुमान बेनीवाल

पिंकसिटी बर्फीली हवा से ठिठुरी

बीती रात राजधानी जयपुर में पारा हालांकि सामान्य से अधिक रहा लेकिन बर्फीली हवाएं चलने पर सुबह लोगों को सर्द मौसम महसूस हुआ। शहर में गर्म कपड़ों से परहेज करने वाले लोग सुबह फिर से सर्दी से बचाव का जतन करते नजर आए। जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक है। बर्फीली सर्द हवा चलने पर धूप की तपिश भी बी​ते दिनों की तुलना सुबह कम रही है। दोपहर तक धूप में बढ़ती गर्माहट सर्दी से थोड़ी राहत दिला रही है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बज गया चुनावी बिगुल, पंचायत उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, यहां होंगे इलेक्शन

बीती रात कहां कितना पारा

बीती रात अजमेर 7.5, भीलवाड़ा 8.8, वनस्थली 6.1, अलवर 7.0, पिलानी 6.0, कोटा 9.8, बाड़मेर 11.0, जैसलमेर 7.5, जोधपुर 8.2, फलोदी 11.2, बीकानेर 7.0, धौलपुर 9.2, डूंगरपुर 11.0, जालोर 8.7, और सिरोही में 6.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Cold Weather: बर्फीली हवा ने बढ़ाई ठिठुरन… 10 जिलों में कड़ाके की सर्दी का पलटवार

ट्रेंडिंग वीडियो