ये जिले सबसे सर्द मौसम विभाग के अनुसार बीती रात कई जिलों में रात में पारा औसत से 3—4 डिग्री तक कम रहने पर लोगों को कड़ाके की सर्दी महसूस हुई। शेखावाटी अंचल में सर्वाधिक पारे में गिरावट हुई और सीकर 3.5, फतेहपुर में कृषि अनुसंधान केंद्र पर 3.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। नागौर जिला 3.0 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बीती रात सबसे सर्द रहा। माउंटआबू 1.8, करौली 3.8, दौसा 4.3, चित्तौड़गढ़ 5.3, डबोक 5.8, चूरू 4.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द जिले रहे।
पिंकसिटी बर्फीली हवा से ठिठुरी बीती रात राजधानी जयपुर में पारा हालांकि सामान्य से अधिक रहा लेकिन बर्फीली हवाएं चलने पर सुबह लोगों को सर्द मौसम महसूस हुआ। शहर में गर्म कपड़ों से परहेज करने वाले लोग सुबह फिर से सर्दी से बचाव का जतन करते नजर आए। जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक है। बर्फीली सर्द हवा चलने पर धूप की तपिश भी बीते दिनों की तुलना सुबह कम रही है। दोपहर तक धूप में बढ़ती गर्माहट सर्दी से थोड़ी राहत दिला रही है।
बीती रात कहां कितना पारा बीती रात अजमेर 7.5, भीलवाड़ा 8.8, वनस्थली 6.1, अलवर 7.0, पिलानी 6.0, कोटा 9.8, बाड़मेर 11.0, जैसलमेर 7.5, जोधपुर 8.2, फलोदी 11.2, बीकानेर 7.0, धौलपुर 9.2, डूंगरपुर 11.0, जालोर 8.7, और सिरोही में 6.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।