जयपुर

Rajasthan News : सीएस बनने के बाद Sudhansh Pant का पहला बड़ा एक्शन, हेडक्वार्टर से नदारद मिले एक IAS- और दो RAS एपीओ

CS Sudhansh Pant Surprise inspection : जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) मुख्यालय में औचक निरिक्षण के दौरान नदारद मिले एक आइएएस और दो आरएएस अफसरों को हाथों-हाथ एपीओ करने के मौखिक आदेश दे डाले, जिसके बाद कार्मिक विभाग ने भी इस कार्रवाई को लेकर औपचारिक लिआखित आदेश निकालने में देर नहीं की।

जयपुरJan 23, 2024 / 02:07 pm

Nakul Devarshi

रोड शो से लेकर शाही डिनर तक, जानें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी दौरे की ख़ास बातें

… और मच गया हड़कंप
सीएस के इस तरह से अचानक जेडीए मुख्यालय पहुँचने की किसी को उम्मीद नहीं थी। यही कारण रहा कि सीएस के मुख्यालय पहुँचने की खबर ने हड़कंप मचाकर रख डाला। दफ्तर में मौजूद स्टाफ उन अफसरों और कर्मियों को फोन करते देखे गए जो दफ्तर से गायब थे।

ये भी पढ़ें : RLP के हनुमान बेनीवाल के सवाल पर उलझ पड़े BJP-Congress के विधायक, जमकर हुआ हंगामा

ऐसे चला औचक निरीक्षण

मुख्य सचिव सुधांश पंत औचक निरीक्षण के दौरान सबसे पहले जेडीए के मुख्य भवन पहुंचे। यहां कुछ आला अफसरों तक के चैम्बर खाली देखकर नाराज़ हुए। मुख्य बिल्डिंग के बाद वे उपायुक्त भवन पहुंचे। इस बीच जेडीसी व जेडीए सचिव जेडीए पहुंच गए, जो पहले अनुपस्थित पाए गए थे।

[typography_font:14pt;” >सीएस पंत ने इसके बाद पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने गंदगी देखकर नाराजगी जताई। इसी तरह से जोन कार्यालयों में भी गंदगी और अव्यवस्थित फाइलों को देख भी अधिकारियों को फटकार लगाई।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : सीएस बनने के बाद Sudhansh Pant का पहला बड़ा एक्शन, हेडक्वार्टर से नदारद मिले एक IAS- और दो RAS एपीओ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.